उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली मोबाइल वाणी के माध्यम से दस्त से बचाव की जानकारी बता रहे है. दस्त होने पर नमक ,चीनी ,पानी का घोल दिया जाता है उसे जीवन रक्षक घोल भी कहा जाता है, उन्होंने बताया कि अगर किसी को दस्त हो रही है या उल्टी हो रही है तो इस स्थिति में उन्हें पानी में नमक,चीनी मिलाकर घोल बनाकर थोड़ी थोड़ी देर में पिलाना चाहिए। दस्त होने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है ,इसलिए घोल पिलाना जरुरी है जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो। शरीर में पानी की कमी होने से कई समस्या उत्पन्न हो जाती है और इस स्थिति में मृत्यु भी हो जाने का खतरा बना रहता हैं। इसलिए दस्त उल्टी होने पर जीवन रक्षक घोल बना कर देना चाहिए।