उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से अंकिता मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शीला से हुई। ये कहती है कि महिला पिछड़ी हुई नहीं है। वो अपना काम खुद कर सकती है। महिलाएँ कमज़ोर नहीं है ,पुरुषों की तरह वो काम कर सकती है। पुरुष के साथ कदम से कदम मिला सकती है। खेतों में काम की बात हो या परिवार की देख रेख करने की, महिलाएँ दोनों कार्यों में सक्षम है

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के पचपेड़वा से राजाबाबू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अखिलेश यादव से हुई। ये कहते है कि महिलाएँ पिछड़ी हुई है। उन्हें अधिकार नहीं मिलता। वो इसे कही नहीं ले जा सकती है। ससुराल में महिला को बोला जाता की उनका हक़ नइहर में है और नइहर में उनको बोला जाता कि महिला का हक़ ससुराल में है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से वीर बहादुर की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम सुन्दर से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को अधिकार नहीं मिल रहा है क्योंकि महिलाएँ दूसरे के घर चले जा सकती है। महिलाओं को जमीन पर अधिकार नहीं मिलना चाहिए। महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए बैठक करना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से अंकिता मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अन्नू मिश्रा से हुई। अन्नू मिश्रा यह बताना चाहती है कि महिलाओं को अधिकार है कि वो बच्चों को अच्छे से पढ़ाए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से किरण से हुई। ये कहती है कि इन्हे अगरबत्ती बनाने का काम करना है। इस व्यापार के लिए इन्हे विस्तार रूप से जानकारी चाहिए और आर्थिक सहायता की ज़रुरत है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ममता से हुई। ये बताती है कि आजकल महिलाओं की स्थिति बहुत दयनीय है। उन्हें पुरुषों के सामान अधिकार प्राप्त नहीं है। उन्हें भूमि पर भी हिस्सा नहीं दिया जाता है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजा बाबू मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नंदिनी से हुई। ये कहती है कि ये चूड़ी का दूकान चलाना चाहती है। अगर दस रूपए में माल खरीदती है तो उसे 15 रूपए में बेचेगी ताकि मुनाफा अच्छा से हो पाए। इससे आगे परिवार चलाने में आसानी होगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजा बाबू मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उमेश यादव से हुई। ये बताते है कि ये कंप्यूटर की पढ़ाई किये है और आगे कंप्यूटर का दूकान लगाना चाहते है ,जहाँ लेमिनेशन ,ज़ेरॉक्स आदि हो। साथ ही तमाम कंप्यूटर द्वारा काम हो सके।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजा बाबू मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विशाल मिश्रा से हुई। ये बताते है कि ये प्लाई का बोर्ड बना कर बेचना चाहते है। एक बोर्ड बनाने में 70 रूपए लगेंगे और इसे 100 रूपए में बेच कर मुनाफा कमाएगे