उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से श्री देवी सोनी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि महंगाई बहुत बढ़ती जा रही है। हमारे केंद्रीय कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है । उज्ज्वला योजना पर तीन सौ रुपये की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई थी । आज के समय में सोना पहली बार पैंसठ हजार रुपये तक पहुंच गया है । अगर हम कल की बात करें तो इसे खबरों में डी . ए . से जोड़ा गया है । सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महँगाई भत्ता ( डीए ) बढ़ा दिया है । मंत्रिमंडल की बैठक भी 7 मार्च को हुई थी । सरकार ने चार प्रतिशत दिन की बढ़ोतरी की घोषणा की है , 1 जनवरी , 2024 से कर्मचारियों का भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है और सोने की कीमत भी पहली बार 65 हजार रुपये तक पहुंच गई है । इसी तरह चांदी भी पांच सौ पचास रुपये महंगी हो गई है और बत्तीस हजार दो सौ पैंसठ रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर पहुंच गई है ।