उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की स्कूली शिक्षा महँगी होते जा रही है। चाहे वह स्कूल की फीस हो , कोचिंग की फीस हो , पेंसिल पेन कॉपी किताबें हों , सब कुछ दिन - ब - दिन महंगा हो रहा है ।आम जनता इससे बहुत परेशान है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।