Transcript Unavailable.

नमस्कार साथियों नरसिंहपुर के जिला चिकित्सालय के पावर हाउस मैं शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी जो ऑक्सीजन प्लांट तक पहुंच गई थी आग लगने की खबर सुनते वहां के मरीज में अफरा तफरी मच गई जिस वजह से वहाँ के सभी मरीज अपने कमरे से बाहर निकल कर आ गए हालांकि आग पर सफाई कर्मी गार्ड द्वारा काबू पा लिया गया अस्पताल की सिविल सर्जन से जानकारी लेने पर कहां गया कि आज पावर हाउस में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी जिसमें जान नानी का नुकसान नहीं हुआ है आगे आग लगने की वजह जांच होने के बाद सामने आयेगी

बजट में विकास केलिए 2.75 अरब का प्रावधान, सोलर ऊर्जा से जलेगी सड़क बत्ती

म.प्र. सरकार प्रदेश के किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है एवं इसके अंतर्गत म.प्र. विद्युत नियामक आयोग द्वारा दिनांक 06.03.2024 को जारी विद्युत दरों के अनुसार क्रमश: तीन हॉर्स पॉवर, पॉच हॉर्स पॉवर एवं 10 हॉर्स पावर के कृषि‍ उपभोक्‍ताओं को सम्पूर्ण वर्ष में रू. 29533/, रू. 52676/- एवं रू. 111667/- का देयक बनता है, जबकि राज्‍य शासन द्वारा कृषि पंपो पर वर्तमान में लागू सब्सिडी के अनुसार किसानों को मात्र रू. 750/- प्रति हॉर्स पॉवर प्रति वर्ष अर्थात उपरोक्‍त श्रेणी के उपभोक्‍ताओं को क्रमश: कुल रू. 2250/-, रू. 3750/- एवं रू. 7500/- का ही भुगतान करना होगा ।किया गया है ।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि स्ट्रीट लाइट की समस्या से लोग परेशान है।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि स्ट्रीट लाइट की समस्या से लोग परेशान है।

नरसिंह पुर

मध्यप्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है , जिसके कारण वह बहुत परेशान है।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है , जिसके कारण वह बहुत परेशान है।

लाइनमैन दिवस