Transcript Unavailable.

एडवोकेट तराना खान

परी चर्चा

साल भर में उपभोक्ता हित की बात सामान्य रूप से दो बार होती है । उसमें से एक दिन है 15 मार्च यानी विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस । हर क्षेत्र में कहीं ना कहीं उपभोक्ता शोषित होते हैं । उपभोक्ता भी अपने अधिकार के प्रति सजग नहीं रहते । बैंक के एटीएम कार्ड धारकों को किस तरह का लाभ मिलता है, यह जानकारी दे रहे हैं पंजाब नेशनल बैंक नरसिंहपुर के उप शाखा प्रबंधक कमल नेमा । उपभोक्ताओं के अगर कोई सवाल हैं तो आप मोबाइल वाणी के नंबर 9540039658 पर फोन कर तीन नंबर की बटन दबाकर उसे जरूर रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

द्वारा ज्ञापन

पेंशनरों की समस्याओं को लेकर सोपे ज्ञापन

जिला प्रशासन द्वारा विकास प्रदर्शनी

लगभग 10000 महिलाओं का भविष्य उज्जवल में महत्वपूर्ण भूमिका

12 मार्च को अंतरराष्ट्रीय ग्लूकोमा दिवस है । ग्लूकोमा नेत्र का एक ऐसा लाइलाज रोग जिसमें व्यक्ति की रोशनी धीरे-धीरे गुम होने लगती है । और व्यक्ति को पता ही नहीं चलता । हमारे देश में लगभग एक करोड़ लोग नेत्र की इस ग्लूकोमा बीमारी से ग्रस्त हैं । आज हमारे साथ सैटेलाइट अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ . दिनेश शर्मा जुड़े हुए हैं ग्लूकोमा को लेकर उनसे हुई बातचीत में जानिए किस तरह की है यह बीमारी । आपके कोई सवाल हैं तो आप मोबाइल वाणी के नंबर 9540039658 पर फोन कर 3 नंबर की बटन दबा कर उसे रिकार्ड कर सकते हैं ।

तो नाम है , आपका नाम क्या है , आपका नया नाम मेरा है , हाँ , अब जब आप इमारत में गए हैं , तो आप कितने समय से परिसर में हैं ? मेल , आदि , लोग लेक्सिन आदि से आते हैं , और कोई सफाई नहीं है , पानी की कोई व्यवस्था नहीं है , पार्टी में किसी भी तरह की सफाई नहीं है , अगर आप कहना चाहते हैं कि सरकार या जन प्रतिनिधि मांग रहे हैं । आप करग अच्छा लेडीज भी प्रॉब्लम होता है हाँ लेडीज गुजा ही नहीं पति हो जहां पर कुछ लोगों माता होंगे भी वोहोत स्टैंड है पर प्रभोपाल है ।