बिहार राज्य के  नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ललिता देवी से साक्षात्कार लिया।ललिता देवी ने बताया कि जब पैतृक सम्पत्ति का बंटवारा पिता की मृत्यु से पहले हो चूका होता है और पिता ने स्वयं अर्जित सम्पत्ति किसी और के नाम कर देते हैं तो बेटी उस सम्पत्ति में दावा नही कर सकती है। सम्पत्ति प्राप्त करने में बेटी को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।जैसे - घर , गांव,टोला मोहल्ला,इत्यादि।ललिता अपने मायके में सम्पत्ति नही लेना चाहती हैं। क्योंकि भाइयों की नज़र में ये बुरा नही बनना चाहती हैं। मगर अपनी बेटी को ये सम्पत्ति में हिस्सा देंगी