बिहार राज्य के  नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी देवी से साक्षात्कार लिया।सोनी देवी ने बताया कि महिलाओं के अधिकारों में वोट देना,शिक्षा। समान वेतन,राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने,इत्यादि के अधिकार शामिल हैं। बेटा और बेटी को समान रूप से शिक्षित करना चाहिए। ताकि महिलाएं आगे बढ़ सकें।माता - पिता और कोर्ट से मदद लेकर महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं।सोनी का घर इनके नाम से बना हुआ है।