उत्तरप्रदेश राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अशोक से हुई। ये कहते है कि अशिक्षित महिला को बहुत समस्या होती है। कानूनी तरीके से दहेज़ बंद है लेकिन ग्रामीण इलाका में बिना तिलक दिए किसी का शादी नहीं होता है। और अगर तिलक दे कर शादी कर दिया जाता है तो परिवार वाले उसी को संपत्ति का दर्ज़ा दे देते है