मंगलवार की देर शाम स्टेट हाइवे पर कल्याणपुर के पास एक वाइक व साइकिल की टक्कर हो गयी। इस घटना में साइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। तत्काल सीएचसी लाया गया लेकिन गंभीर हालत रहने के कारण साइकिल सवार को पटना के लिए रेफर कर दिया गया।

फतुहा। शनिवार की देर शाम फतुहा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन से गिरकर एक 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया युवक का दाहिना पैर पूरी तरह से कट चुका है तत्काल रेल पुलिस के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतुहा लाया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही मौके पर रोहित के परिजन फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। युवक की पहचान जेठूली गांव निवासी लालबाबू साह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है।युवक बचपन से ही अपने नानी के घर में रहता था। बताया जाता है कि वह अपने दोस्त के साथ राजगीर मलमास मेला देखने के लिए बंका घाट स्टेशन से दानापुर राजगीर मेमू सवारी गाड़ी से जा रहा था। वह फतुहा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया।

फतुहा। थाना क्षेत्र के बांकीपुर मछरियावां गांव में करंट के चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक गांव का ही राहुल कुमार है। बताया जाता है कि वह खेत का पटवन के लिए मोटर चला रहा था तभी वह मोटर के कटपीस तार के चपेट में आ गया। करंट लगते ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक के घर में परिजनों के बीच कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

फतुहा। गुरुवार को स्टेशन रोड की एक मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सन्दर्भ मेें मोबाइल दुकानदार अबदालचक गांव निवासी अंकित कुमार ने थाने मेें शिकायत दर्ज करायी है। दर्ज शिकायत के आलोक में बताया जाता है कि दुकान खोलकर दुकानदार साफ सफाई ही कर रहा था तभी रिचार्ज कराने आए एक शख्स ने एक मोबाइल फोन चोरी कर भाग गया। यह घटना वंहा लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। दुकानदार के मुताबिक चोरी गयी मोबाइल फोन दस हजार रुपये की थी।

फतुहा। बीते रात नदी थाना क्षेत्र के कृपाल टोला मोजीपुर हाट के समीप एक झोपड़ी से पुलिस ने गश्ती के दौरान चार अपराधियों को दो देसी कट्टा व चालीस नयी गोली के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही अपराधियों के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किया है। तीन अपराधी पुलिस की छापेमारी देख अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार अपराधियों में कृपाल टोला के शिवनाथ कुमार,मोजीपुर के राकेश कुमार व कौशल कुमार तथा दनियावां थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव निवासी सुजीत बिंद शामिल है। वहीं भागने वाले अपराधियों में कृपाल टोला के अमरनाथ राय,रामनाथ राय व फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी गौरव कुमार शामिल है। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि सभी अपराधी एनएच तीस ए के किनारे स्थित एक झोपड़ी में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाने में लगे थे। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक झोपड़ी में कुछ लोग हथियार के साथ बैठे हैं। सूचना मिलते ही नदी थाना एसएचओ अखिलेश सिंह के नेतृत्व में एसआई विधानंद वर्मा व पीटीसी विनीत कुमार को छापेमारी के लिए भेजा गया। तीन तो झोपड़ी से निकलकर भाग गये लेकिन चार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक की अपराधिक इतिहास रहा है तथा तीन नवयुवक अपराधियों के विषय में जानकारी ली जा रही है। उनके मुताबिक फरार तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। बरामद गोलियां अपराधियों के पॉकेट से बरामद हुई है जो नये रैपर में पैक थे। प्रतीत होता है कि बरामद गोलियां अपराधियों द्वारा हाल ही में खरीदी गयी थी। सभी गोलियां 315 बोर की है। गिरफ्तार अपराधियों में एक छात्र है जो पढाई लिखाई छोड़कर अपराध की दुनिया में प्रवेश किया है। बताया जाता है कि स्टेट हाइवे पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से झोपड़ी में शरण ले लेते थे ताकि किसी को शक न हो।

फतुहा। बुधवार को मछरियावां पंचायत के मुखिया पति व उसके भाई पर पीडीएस दुकानदार द्वारा मारपीट करने व रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाया गया है। इस सन्दर्भ मेें उनदोनो के खिलाफ पीड़ित पीडीएस दुकानदार जफराबाद गांव निवासी सुनील पासवान के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। दर्ज शिकायत के आधार पर बताया जाता है कि बीते मंगलवार को मुखिया पति व उसके भाई पीडीएस दुकानदार के घर पहुंचे तथा घर से बाहर बुलाकर गाली-गलौच करते हुए पिछले छह महीने का रंगदारी के तौर पर बकाए राशि 60 हजार रुपये की मांग की। जब पीडीएस दुकानदार ने पैसे देने में असमर्थता जाहिर किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट किया और रास्ते में देख लेने की धमकी दी। जब गांव वाले जुटे तो दोनों भाई वंहा से चले गये। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

सोमवार को नदी थाना की पुलिस ने एक वारंटी व चोरी के आरोप में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गुरुवार को पुलिस ने एक जमीन के टुकड़े पर अवैध रुप से कब्जा करने आए युवक को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ दबोच लिया। हालांकि इसके दो साथी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गये। इसे भी पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा है। पुलिस ने इसके पास से चार अतिरिक्त गोली भी बरामद किया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.