Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

फतुहा/ दनियावां। बुधवार को दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय मातम पसर गया तथा पुरा गांव सन्न रह गया, जब गांव के एक घर से पिता पुत्र की एक साथ अर्थी उठी। अर्थी उठते समय जंहा गांव के लोगों की आंखे नम थी वहीं मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मची थी। यह वाक्या एमनबिगहा गांव की है, जंहा पिता सुधारिक पासवान व उनके बीस वर्षीय युवा पुत्र सोनु कुमार की एक साथ अर्थी उठी। दोनों की जान खेत में पटवन के दौरान विधुत करंट के चपेट में आने से चली गयी। बताया जाता है कि दोनों बाप बेटे खेत में सुबह सुबह पटवन का कार्य कर रहे थे। तभी पिता सुधारिक पासवान खेत में गिरे नंगे तार के चपेट में आ गये और उनकी जान चली गयी। उनको खेत में गिरते देख बेटा सोनु कुमार जब बचाने के लिए गया तो वह भी विधुत प्रवाहित नंगे तार के चपेट में आ गया और उसकी भी जान चली गयी। घंटो दोनों का शव खेत में पड़ा रहा। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो गांव वालो के साथ परिजनों को सूचना मिली। सभी दौड़े दौड़े खेत की ओर पहुंचे। सूचना मिलते ही शाहजहांपुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दोनों की शव को कब्जे में लेने की कोशिश की। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस कागजी प्रकिया पुरी कर दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया। दनियावां में पिता पुत्र की मौत चर्चा का विषय बना हुआ है।

फतुहा। नदी थाना क्षेत्र के कच्चीदरगाह से बीते रात्रि पुलिस ने गश्ती के दौरान बीयर व अंग्रेजी शराब के साथ एक ऑटो को जब्त किया है। ऑटो पर सवार पुलिस ने दो धंधेवाज को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ऑटो से एक ब्रांडेड कम्पनी के 24 लीटर बीयर तथा एक प्लास्टिक के झोले से 12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। यह सभी शराब ऑटो में छिपाकर पटना सिटी के तरफ से लाए जा रहे थे तथा इसे कच्चीदरगाह बाजार मेें खपाने की तैयारी थी। गिरफ्तार धंधेवाजो में दियारा क्षेत्र के जुडावन पुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार तथा दिदारगंज के रोहित कुमार शामिल है। नदी थाना एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार धंधेवाज को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.