Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार सरकार ने बदलते समय के साथ अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाते हुए विरले क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अधिकार को छीन कर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को मुख्यमंत्री पेयजल आपूर्ति योजना की जिम्मेदारी सौंपी गई। बखुबी से निभाते हुए जनता को ससमय शुध्दपेजल आपूर्ति की जाय।पर वैसा होते हुए नहीं देखा जा रहा है

प्रखंड के बिभिन्न हिस्सों में पशु पालक परेशान हैं गाय एवं उसके बछड़े को लिम्पी यानी एल एस डी नामक रोग से पीड़ित हैं। जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभावती कुमारी ने औचक निरीक्षण में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय दुल्लहपुर पहुंची।पशु चिकित्सा पदाधिकारी अनुराधा कुमारी अनुपस्थित पायी गयी‌ है।

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के चेहराकलां प्रखंड से रमेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि हकीमपुर, बकसामा एवं चेहराकलां जलालपुर गंगटी गांव से मध्य, उच्च एवं माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय के अलावा सराय एवं भगवानपुर समेत अन्य शहरों में जाने का मार्ग है। सरमस्तपुर झिटकाही गांव बीरचन्द्र राय के घर के समीप स्थित पोखर से सटे सड़क की स्थिति बुरी है । कोई भी अप्रिय घटना घटने से पूर्व मरम्मति कार्य की होने की आवश्यकता है।

इस कदर घुमा की एक कर्मचारी को जेल भी जाना पड़ा।इन सबों के बाबजूद भी उक्त भवन यथावत स्थिति में पड़ी हुई है। शायद उक्त भूमि खाली रहती तो नये भवन का निर्माण आवश्य होता।

Transcript Unavailable.