चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना चेहराकलां के कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं द्वारा पोषणयुक्त प्रर्दशनी सजायी गयी थी।इस मौके पर चयनित गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई थी ,इसके पूर्व में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार दास ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ शशि कुमारी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करते किया पोषणयुक्त प्रर्दशनी उद्घाटन।
उप शक्ति केंद्र चेहराकलां के अधिनस्थ खाजेचांद छपड़ा फीडर के 11 हजार बोल्ट की तार एक विशाल पेड़ गिर गया है। जिससे विद्युत आपूर्ति सेवा ठप हो गई है
Transcript Unavailable.
समय के साथ कृषि क्षेत्र में व्यापक स्तर परिर्वतन होने के कारण आज हाईब्रिड धान की फसलें पर कृषकों द्वारा अधिक बल दिया जा रहा है यहां तक निरंतर हाईब्रिड धान की बीज में लगातार परिर्वतन होते देखा जा रहा है
प्रखंड क्षेत्र छौराही पंचायत के अधिनस्थ राम - जानकी मंदिर रसुलपुर दाउद में दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने को लेकर हर साल की भांति इस वर्ष भी बुधवार को समिति गठित करने के लिए समस्त ग्रामीण की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य बैद्यनाथ शर्मा ने की।
Transcript Unavailable.
बकसामा पंचायत में पैक्स भवन का निर्माण तो हुआ पर उक्त भवन में केवल पैक्स का चुनाव ही सम्पन्न होता है। उसके आलावा अन्य कोई काम भवन का उपयोग नहीं किया गया है।
गत दो दिनो से बारिश होने के कारण जमीन हुआ दलदल । तेज हवा होने के कारण मुस्तफापुर चौक से सराय में रुसुलपुर कांरीगांव स्थित लक्ष्मी चौक के समीप एक विशाल पेड़ गिरने से लोगों को आवागमन अवरुद्ध हो गया था। ग्रामीणों की पहल से पेड़ को हटवाया गया है।
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयुष्मान जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी के आदेशानुसार चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां, रेफरल अस्पताल खाजेचांद छपड़ा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालसेहान के अधिनस्थ आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर द्वारा जागरुकता रैली निकाली।