Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कटहरा ओ पी क्षेत्र के मोहम्मदपुर टोले गांव निवासी अशोक कुमार ठाकुर पहले से ही कई बीमारियों से ग्रस्ति थे।मौत से एक दिन पूर्व की शाम को गांव स्थित चवंर में शौच करने गये थे । शौच के उपरांत पानी के निकट पहुंचे थे।कि अचानक मृतक का पैर पिसलते ही गहरे गढ़े में जा गिरे। जहां से निकलने का साधन नहीं था। देखते ही देखते गहरे पानी में चले गए। जहां से वे नहीं निकल पाये और मौत हो गई।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के चेहराकलां प्रखंड से रमेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि क्षेत्र के छौराही पंचायत भवन के दक्षिण दीवार से सटे राजीव गांधी मनरेगा भवन, जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र छौराही कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन उन सभों के बाबजूद आज भी भवन आधी अधुरी अवस्था में पड़ी हुई है।

चेहराकलां प्रखंड स्तरीय प्रशासन द्वारा निर्धारित पूजा समिति एवं निर्धारित समयानुसार बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दी जा रही है।किसी पूजा स्थलों पर डी जे साउंड बॉक्स का उपयोग नहीं किया जायेगा। इसका उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर आवश्यक कार्रवाई करने में चूक नहीं करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पूजा समिति की होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत 2001 में हुए चुनाव के उपरांत दुध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड तालसेहान गांव निर्माण कार्य आवश्य शुरू हुआ था।पर किन कारणों से निर्माण कार्य अवरुद्ध हुआ था।जो आज भी आधी अधुरी अवस्था में पड़ी हुई है।

बदलते परिवेश में सरकार की बदलती नीतियों के मुताबिक हर किसानों को जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। आने वाले समय में जो नहीं कराते हैं वैसे किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

चे

चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र मथना माल गांव निवासी दिनेश चौरसिया के 12 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार को सोये हुए अवस्था में बीते रात्रि में सांप के काटने से मौत हो गई। हालांकि गोरौल सहायक कटहरा पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है।