बिहार राज्य के वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड के भगवानपुर पखरी ग्राम से रंजू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रेनू देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रेनू देवी ने बताया की इन्होने स्वास्थ्य कार्ड बनवाया है, लेकिन इन्हे अभी तक उस कार्ड का कोई लाभ नहीं मिल रहा है, इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर से रंजू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से संदेश्वरी देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान संदेश्वरी देवी ने बताया की इन्होने अपना स्वास्थ्य कार्ड नहीं बनवाया है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर से रंजू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिमा देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान प्रतिमा देवी ने बताया की, इन्होने 2017 में सुधा डेरी का बिज़नेस किया था। तब इनसे सिक्योरिटी मनी के नाम पर 20,000 रूपए माँगा गया था और इन्हे ये कहा गया था की 3 माह के बाद इनका पैसा इन्हे वापस कर दिया जाएगा। जब ये अपना पैसा लेने सुधा डेरी के ऑफिस में गयी तो इन्हे ये जानकारी दिया गया की सिक्योरिटी मनी के नाम पर कभी किसी भी व्यक्ति से पैसा नहीं लिया जाता है। ऐसे कोई भी नियम नहीं बनाया गया है। बार बार ऑफिस में पता करने के बाद बी इन्हे को संतोष जनक जानकारी नहीं दिया गया

भगवानपुर पचडी प्रखंड लालवत पश्चमी नरायनपुर पंचायत से अनीता वैशाली मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि वे गृहणी हैं ,उन्होंने बीए तक पढ़ाई पूरी की है। उनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं इसलिए वे घर से बाहर नहीं जा पाती हैं। वे कुछ करना चाहती हैं ,इसके लिए वे सहयोग चाहती हैं।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड के भगवानपुर ग्राम से रंजू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रजनी से हुई। रजनी बताती है कि उनकी बेटी सुकन्या योजना से जुडी है। उनको इसकी पूरी जानकारी चाहिए।

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर से रंजू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सोनी देवी ने बताया की, राशन कार्ड में इनका नाम नहीं जुड़ रहा है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए