भूमि न मिलने से 100 बेड के अस्पताल का निर्माण अधर में
बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी,बोर्ड परीक्षाएं की तैयारी भी विद्यार्थी अच्छे से कर सकेगे
बलरामपुर बेकिंग न्यूज
ऊंचाहार।विद्युत पावर हाऊस के स्विचयार्ड में खराबी आने के कारण ट्रांसफार्मर मेंटीनेंस का कार्य किया गया।जिसके कारण कई घण्टे आपूर्ति बंद रविवार के दिन खराबी रही।जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना उठाना पड़ा है। बताते चले कि ऊंचाहार तहसील विद्युत पावर हाऊस में स्विचयार्ड में खराबी आ गया।जिसके कारण स्विचयार्ड में लगे ट्रांसफार्मर मेंटीनेंस का कार्य 11बजे के तकरीबन रविवार को को दिया गया।जिसको लेकर कई घण्टे आपूर्ति ठप था।जिससे विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना उठाना पड़ा।एक्सइन धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि की स्विचयार्ड में खराबी आने पर ट्रांसफार्मर के मेंटीनेंस का कार्य करवाया जा रहा है।जिसका कार्य पूरा होने पर विद्युत आपूर्ति बहाल करवा दिया जाएगा।
उपभोक्ताओं का बिल जमा करने के लिए शहर के विद्युत उपकेंद्रों के काउंटर पर बैठने के लिए अधिकृत की गई संस्था ने बड़ा खेल कर दिया उपभोक्ताओं से बिल तो वसूल लिया लेकिन इसका डाटा बिजली विभाग की वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया
इसे चकबंदी विभाग की प्रक्रिया या व्यवस्था कहें या फिर मनमानी हरियावां के हिलापुर के किसान 15 साल से चकबंदी प्रक्रिया को लेकर परेशान है चकबंदी कराए जाने के 6 सितंबर 2008 को जारी हुए गजट के बाद विभाग के अधिकारी अभी तक प्रक्रिया ही पूरी नहीं करा पाये
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
300000 खर्च हुए फिर भी नहीं बन सकी गौशाला हाजीपुर में 3 वर्ष पहले पौने तीन लाख की लागत से बनी गौशाला आबाद होने की जगह बर्बाद हो गई एक दिन भी गौशाला का संचालन नहीं किया गया अब गौशाला का गेट खंभे टीन सहित कई चीज भी गायब हो गई है जिम्मेदार अधिकारी इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं वही जानवरों से किस भी काफी परेशान नजर आ रहा है