काशी, 30 जनवरी 2024, बनारस यूथ थिएटर एवं उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक भारतीय शास्त्रीय अभिनय कार्यशाला का उद्घाटन सत्र आज भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के विश्वनाथ सभागार में विश्वनाथ सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप आचार्य बिहारी लाल शर्मा ( कुलपति • संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ) ने कहां की संस्कृत भाषा समसामयिक भी है एवं आवश्यक दी इसके उत्थान, प्रगति के मार्ग निरंतर चलते रहने चाहिए, बनारस यूथ थिएटर का यह सुंदर प्रयास है। विशिष्ट अतिथि डॉ. चारूचंद्र त्रिपाठी ( प्रधानाचार्य • भारतीय शिक्षा मंदिर ) जी ने संस्कृत भाषा के महत्व को बताया एवं श्री प्रवीण कुमार गुंजन ( निदेशक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, वाराणसी केंद्र ) ने बताया कि बनारस यू थिएटर रंगमंच की क्षेत्र में काशी में उत्तम कार्य कर रहा है मैं बहुत प्रभावित हूं की उत्कर्ष उपेंद्र सहस्त्रबुद्धे रंगमंच के लिए इस प्रकार से समर्पित है।

आज जिस प्रकार से निजी स्कूलों की तरफ अभिभावकों का झुकाव बड़ा है सरकारी विद्यालयों का महत्व दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है, निजी स्कूलों की चमक धमक का पर्दा लोगों की आंखों पर इस प्रकार पड़ा हुआ है, कि अभिभावक को सरकारी द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सुविधाओं का भी लाभ नहीं लेना है, आजकल अभिभावकों को सिर्फ आधुनिक उपकरण और बड़े-बड़े इमारत ही पसंद आते हैं, सरकारी स्कूलों में शिक्षा का असर पहले के अपेक्षा काफी गिर चुका है जिसके कारण वर्तमान समय में निजी स्कूलों की अहमियत बढ़ गई है

वाराणसी में आज शास्त्रीय घाट पर ट्रांसजेंडर ने प्राइड के माध्यम से अपने उत्थान हेतु एकत्रित होकर अपनी हक हुकुब के लिए आवाज को उठाया इस मौके पर वाराणसी के अलग अलग जगहों से किन्नरों ने एकत्रित होकर अपने साथ हो रहे भेद भाव व सरकार द्वारा अनन्य सुभिधाओ को अपने समाज मे लाभ लेने की बात कही तो इसके साथ ही मंच से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की पहचान को मान्यता और उन्हें स्वय के कथित लिंग की पहचान का अधिकार प्रदान करने व अपने माता पिता और परिवार के नजदीकी सदस्यों के साथ रहने का प्रावधान सामाजिक शिक्षा सुरक्षा व स्वास्थ्य जैसी मुद्दों पर चर्चाएं की। बताते चले कि भारत मे 15 अप्रैल 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने तीसरे लिंग को मान्यता दी, जो न तो पुरुष है न ही महिला यह कहते हुए की तीसरे लिंग रूप में ट्रांसजेंडर की मान्यता दी। आज के इस सभा मे मुख्य रूप से निहारिका पाण्डेय, ट्रांसजेंडर, सलमा, सुप्रिया किन्नर (तेलियान पिंकी नाईक डेरा), शहनाज किन्नर व अन्य उपस्थित रहे

वाराणसी में आज शास्त्रीय घाट पर ट्रांसजेंडर ने प्राइड के माध्यम से अपने उत्थान हेतु एकत्रित होकर अपनी हक हुकुब के लिए आवाज को उठाया इस मौके पर वाराणसी के अलग अलग जगहों से किन्नरों ने एकत्रित होकर अपने साथ हो रहे भेद भाव व सरकार द्वारा अनन्य सुभिधाओ को अपने समाज मे लाभ लेने की बात कही तो इसके साथ ही मंच से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की पहचान को मान्यता और उन्हें स्वय के कथित लिंग की पहचान का अधिकार प्रदान करने व अपने माता पिता और परिवार के नजदीकी सदस्यों के साथ रहने का प्रावधान सामाजिक शिक्षा सुरक्षा व स्वास्थ्य जैसी मुद्दों पर चर्चाएं की। बताते चले कि भारत मे 15 अप्रैल 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने तीसरे लिंग को मान्यता दी, जो न तो पुरुष है न ही महिला यह कहते हुए की तीसरे लिंग रूप में ट्रांसजेंडर की मान्यता दी। आज के इस सभा मे मुख्य रूप से निहारिका पाण्डेय, ट्रांसजेंडर, सलमा, सुप्रिया किन्नर (तेलियान पिंकी नाईक डेरा), शहनाज किन्नर व अन्य उपस्थित रहे

वाराणसी जिला के चोलापुर ब्लॉक की बनतरी कहां है यहां पर नट बस्ती है वहां पर उनको को पानी तो है लेकिन पानी बहुत गंदा आने से इन लोगों को बहुत परेशानी होती गंदा पानी पीना खाना नहाना धोना सब कुछ है जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है

नमस्कार मैं भूमिका उपाध्याय आपका वाराणसी मोबाइल बड़ी में स्वागत करती हूं कई दिनों से काशी में पढ़ रही करने की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है वाराणसी समेत आसपास के जिलों में अच्छी धूप निकलने के बाद लोगों के चेहरे में खिल उठे, हालांकि गैलन अभी बरकरार है शनिवार की सुबह अच्छी धूप के साथ हुई तो कॉलोनी में लोग चो पर धूप का आनंद लेते हुए देखें

कोहरे ने लगाया उड़ानों की रफ्तार पर ब्रेक, नहीं उड़ सकी फ्लाइटें, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

वाराणसी में आए दिन जाम की समस्या विकराल होती जा रही है जाम की समस्या को लेकर लोगों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,साथी ऑटो चालक भी पूरी तरीके से परेशान हो चुके हैं,ऑटो चालकों का कहना है कि हमें ऑटो स्टैंड दिया जाए जिसकी वजह से हम लोग आराम चल सके

यूपी के खिलाड़ियों पर धन वर्षा करेगी योगी सरकार

Transcript Unavailable.