सारनाथ वार्ड के अन्तर्गत-अशोक नगर कालोनी में अवैध बाउण्ड्रीवाल विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध बाउण्ड्रीवाल के विरूद्ध आज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। जोनल अधिकारी देवचन्द राम ,अवर अभियंता जे०पी० गुप्ता शामिल थे

वाराणसी जिला के पिंडरा ब्लाक के महागाव गांव में यहां दलित बस्ती है जहां पर यह परिवार है कम से कम 10 साल से यहां पर रह रहे हैं लेकिन इन लोगों के पास अभी तक आवास नहीं है यह अपने बीवी बच्चों के साथ कैसे किस तरह गुजारा करते हैं यही लोग जानते हैं अगर बारिश हुई तो झोपड़पट्टी गिरने का भी डर है इस तरह झोपड़पट्टी लगाकर आ रहे हैं

लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा ने वाराणसी सहित कई जिलों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है जिस पर विपक्ष के खेमे में खल बाली मची हुई है

वाराणसी जिला के पिंडरा ब्लाक के महागाव है जहां पर मौर्य बस्ती है वहां पर एक महिला है जो की विधवा है और वह पान की दुकान की है वह कोई सरकार द्वारा कोई योजना नहीं मिला जिसके पान की दुकान से अपना गुजारा करती है

सरकार सभी के लिए सरकारी योजना निकाल रखी है कि लोग सरकारी योजना खराब उठाएंगे और कुछ अपने काम कर लगाएंगे और कुछ सरकारी बजट से उन लोगों को कुछ फायदा हो जाएगा लेकिन बजट के लिए तो कोई पैसा कब मिल रहा है किसी को किसी को नहीं मिल रहा है यही वाराणसी जिला के पिंडरा ब्लाक है वनवासी समुदाय के लोग रहते हैं इन लोगों को अभी तक कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला इनको मिला है वह भी अधूरा है

ऑटो चालकों का कहना है कि हम पूरी तरीके से परेशान हो चुके हैं हमारे पास कोई अपना पार्किंग स्टैंड नहीं है, जहां पर हम अपना ऑटो लगा सके और वहां से चल सके, ऑटो चालकों का कहना है कि यहां पर आसपास के क्षेत्र के भी ऑटो चालक अपना जाकर ऑटो लगा देते हैं, जिसके कारण हम लोग को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, पांडेपुर के ऑटो चालकों की मांग है कि उनको अपना एक ऑटो स्टैंड चाहिए जिससे वह आराम से चल सके साथ ही कई जगह उनके चालान भी कट जाते हैं जिससे उनको कई सारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है

Varanasi jila cholapur block ke luxar Pur gaon vahan per banvasi samuday ke log gharon ki basti hai lekin UN logon Ko aawas Mila hai vah bhi adhura hai kisi ka chhad dhala hua hai to acche se nahin Dala hai jismein Pani barish Hoti hai to UN logon ko bahut dikkat hoti hai ghar mein

आपका मोबाइल भले ही आपके जीवन का हिस्सा बन चुका हो लेकिन यह आपके घर के नौनिहाल को गूंगा बन रहा है बाल रोग विभाग की मनोचिकित्सक ने बताया कि मोबाइल से खेलने वाले बच्चों में बोलने की क्षमता घट रही है साथ ही बच्चो बच्चों को काफी समय लग जाता है बोलने में साथी उनका कहना यह भी है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल देखने को भी नहीं देना चाहिए और जब वह 2 साल या 2 साल के ऊपर हो जाए तो उसे 10 से 15 मिनट तक ही मोबाइल देखने को देना चाहिए

अहिल्याबाई घाट पर गंगा का पानी काफी खराब हो गया है कोई व्यक्ति गंगा में नहीं नहा रहा है गंगा का पानी काफी खराब हो गया अब देखिए कितना गंदगी है पानी में सब लोग मुंशी घाट पर नहाते हैं क्योंकि अहिल्याबाई घाट पर पानी काफी गंदा हो गया जल विभाग को ध्यान इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

सरकारी स्कूलों में मिड डे मील को रियलिटी चेक किया और बच्चों से बात भी किया, और बच्चों ने बताया कि हमारे साथ कोई भी जातिगत भेदभाव भी नहीं किया जाता और खाना भी स्वादिष्ट रहता है साथ ही बच्चों का कहना यह भी है कि प्रतिदिन खाना बदल कर मिलता है साथी बच्चों ने यह भी बताया कि हम लोगों को फल भी दिया जाता है