काशी के बराबर बॉसी में एक बार स्नान से पुण्य मिलने की हैं मान्यता। इसी बॉसी घाट पर विश्राम के लिए रुकी थी श्री राम चन्द्र की बारात

कुशीनगर जिले में किसानों के खेतो में पानी आसानी से सुलभ हो सके इसलिए सरकार नहरों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है ,और ठेकेदारों के माध्यम से साफ सफाई करा रही है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा करोड़ों खर्च किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदारो की लपरवाही से योजनाओं के लपरवाही से धरातल पर नही पहुच पा रहा है।विशुनपुरा ब्लाक के जडहा गांव मे बना शौचालय बदहाल पडा है।

नेबुआ नौरंगिया थाना के सुखी पड़ी नहर बालू माफिया के लिए वरदान साबित हो रही है। काफी समय से सूखी पड़ी नहर से रात दिन बालू ढोई जा रही है। जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं।लगातार हो रहे खनन को लेकर क्षेत्रीय लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।       नेबुआ नौरंगिया थाना के दर्जनाें गांवों से होकर निकली कौआसार नहर सूखी होने के कारण बालू माफिया के लिए मुफीद है। कौआसर से गढ़िया बसंतपुर के बीच बड़े पैमाने पर बालू माफियाओं द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है।स्थानीय लोगो के माने तो प्रति रात सौ से अधिक ट्रैक्टर ट्राली में बालू भरी जा रही है। बालू भर रहे लोगों को पुलिस या प्रशासन का भी खौफ  नहीं है। करीब 5 किमी की दूरी में सैकड़ाें स्थानाें पर नहर से बालू भरे जाने की पुष्टि नहर में हुए गड्ढों से हो सकती है। नहर किनारे रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि रात मे बालू भरकर जा रही है स्थानी पुलिस को सब मालूम है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। बालू माफियाओं द्वारा यह बालू महाराजगंज जनपद तक लाकर बेचा जा रहा है। नौरंगिया भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस के सह पर हो रहे अवैध खनन की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर बालू खनन में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

सूरजनगर बाजार मे चार दिनो से एक युवक भटक रहा है,जिसको भोजन दुकानदारो द्वारा कराया गया।जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पडरौना,कुशीनगर । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पडरौना शहर से 8 किलोमीटर दूर सिंगापट्टी गांव स्थित बांसी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारे और ठहरने की व्यवस्था किया गया। भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक मनीष जायसवाल मंटू के तरफ से किए गए नि:शुल्क भंडारे और खाने की व्यवस्था में आए लाखों श्रद्धालुओं ने भोजन कर रात्रि विश्राम कर सकेगे । इसके बाद सुबह बांसी नदी में डुबकी लगा कर लौटने वाले श्रद्धालु पुनः उसी पंडाल में पहुंच कर नि:शुल्क भंडारा में शामिल होकर भोजन कर सकते है।  ............ श्रद्धालुओं में किया जायेगा नि:शुल्क दवा वितरण  पडरौना,कुशीनगर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बांसी घाट पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क दवा वितरण का कैंप भी लगाया जायेगा। इसमें भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक मनीष जायसवाल मंटू और उनके सहयोगी जनक फाउंडेशन टीम की तरफ से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को चोट लगने की दर्द की दवा डिटॉल, मरहम,पट्टी,ठंडा तेल,दर्द निवारक आदि दवाओं को जरूरतमंद श्रद्धालुओं में वितरण किया जायेगा। शनिवार को मेला लगने से पूर्व निरीक्षण के दौरान सदर विधायक भाजपा मनीष जायसवाल मंटू, बिशनपुर ब्लॉक के प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव,और सदर विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल,मंटू जायसवाल,कैलाश जायसवाल,किशन कुशवाहा, ग्राम प्रधान सिंघा पट्टी भीम सिंह, कृष्ण कुशवाहा,कृष्णा पटेल आदि मौजूद रहे।

पडरौना, कुशीनगर।स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों खर्च किया जा रहा है।लेकिन जिम्मेदारो की लपरवाही से योजनाओं का लाभ लभार्थियो के पास नही पहुच पा रहा है।नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के नेबुआ गांव स्थित ऐनम सेंटर का जबसे बना आज तक चालू ही नही हुआ।

विकास खंड विशुनपुरा के पिपरा बुजुर्ग गांव में एकादशी के अवसर पर दुसरे दिन शुक्रवार को दंगल व मेला का आयोजन किया गया।     पहली कुश्ती बलुआड के ओमकार व नरकहवा के जाबेद के बीच हुई,जिसमें ओमप्रकाश ने जावेद को आसमान दिखा दिया ।अन्य मुकाबलों में भैसहा के मनोज,पचफेडा के आकाश व बलुआड के रमेश, देवरिया के मुमताज ने बगहा के प्रमोद के बीच बराबरी हुई।महाराजगंज के चंदन ने गोरखपुर के मृत्युंजय को, बैद्यनाथपुर के मुकेश ने किशुनपट्टी के लालबाबू को, महाराजगंज ने सुदर्शन कोठीपार को चित कर अपनी-अपनी कुश्ती जीत ली। दंगल में गोरखपुर, बिहार, पडरौना, महाराजगंज, गोपालगंज, बिहार व क्षेत्रीय पहलवानों ने अपना दम-खम दिखाया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रदीप जयसवाल ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। आयोजक प्रधान प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल, राजू,भोला,दिनेश,अरूण, अभिनाष कुमार आदि ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन मुनीब गौतम ने किया। रेफरी की भूमिका शंखी यादव ने निभाई। इस मौके पर भाजपा पिपरा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार,लतीफ अंसारी,भोली शर्मा, सूरज यादव,विचण्डी जायसवाल, अरुण जायसवाल, शैलेश मद्धेशिया, नसरुद्दीन,लतीफ अंसारी,भोला जायसवाल,अमर नाथ आदि उपस्थित रहे।

नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के सौरहा बुजुर्ग गांव निवासी शमशाद, लोरिक ने बीडीओ नेबुआ नौरंगिया को शिकायत पत्र सौपकर आरोप लगाया गया था की 10 हजार पहली किश्त मे लिया गया है।दूसरी किश्त के लिए और 10 हजार रुपया मागा जा रहा है पैसा नही देने पर किश्त नही मिल रहा है।लोरिक ने भी आरोप लगाया है कि बीस हजार रुपया दोनो किश्त का लिया गया है।आवास का अभी लिंटर (छत)बाकी है।उक्त शिकायतो को गंभीरिता से लेते हुए शुक्रवार को बीडीओ उषा पाल ने वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र गुप्ता व सचिव रामविनय यादव के साथ मौके पर पहुचकर शिकायतों की जांच किया।जहां लभार्थियो ने जिम्मेदारों पर आवास के नाम पर रिश्वत लेने की बात कही गई।इस सबंध मे बीडीओ उषा पाल ने बताया कि जांच में कुछ लाभार्थियों ने आवास के नाम पर पैसा लेने की बात कही है। मामला गम्भीरता को देखते हुए जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन करायीं जा रही हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

नेबुआ नौरंगिया थाना के लक्ष्मीपुर गांव के तीन घरो मे हुई चोरी के मामले मे एक गृहस्वामी के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे पुलिस जुट गई है।