कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील से होकर कर गुजरने वाली छोटी गंडक नदी में बालू के अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम कप्तानगंज ने नाव को जेसीबी मशीन से तोड़वा दिया तो वही अवैध खनन कर घाट पर रखे बालू को नदी में डलवा दिया। जिससे बालू माफियाओं में खलबली मची हुई है

कुशीनगर जिले के विकासखंड सुकरौली के चिलुवा ग्राम सभा में आधे-अधूरे बने पंचायत भवन में लोग अपने निजी कार्यों में उपयोग कर रहे हैं। जबकि विकासखंड के अधिकारियों का कहना है कि पंचायत भवन का पूरा पेमेंट नहीं किया गया है।

कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के गांव बरवा खुर्द में आरआरसी सेंटर निर्माण में बड़े पैमाने पर धाधली ग्रामीणों में आक्रोश, जिम्मेदार मौन

पडरौना, कुशीनगर।विकास खंड विशुनपुरा के पडरौना पनियहवा एन० एच०28 बी के किनारे स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पिपरा बुजुर्ग प्रांगण मे एकादशी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय दंगल व मेला के पहले दिन आयोजन किया गया।       गुरुवार को आयोजित दंगल मे पहली कुश्ती बभनौली के शिवम व मंसाछपरा के हृदेश के बीच हुई।जिसमे शिवम ने हृदेश को आसमान दिखा दिया।इस तरह शैलेश व सागर,कृष्णा चौधरी व फैसल सहित 15 जोड हुआ।जिसमे क्षेत्रीय पलहवानों ने अपना दम-खम दिखाया। मुख्य अतिथि मंदिर मंहथ शत्रुघन दास व विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि दिनेश जयसवाल ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। कहा कि खेल की प्राचीन विधा कुश्ती विलुप्त हो रही है, इसके संरक्षण की जरूरत है,बेहतर स्वस्थ्य के लिए खेल व व्यायाम जरूरी है, कुश्ती संपूर्ण व्यायाम है, इसका संरक्षण नहीं किया गया तो देश की यह धरोहर मिट जाएगी।कुश्ती का रेफरी की भूमिका शंखी यादव व संचालन मुनीब गौतम ने किया।इस दौरान नसरूद्दीन, विचंडी,लतीफ ,राजू,भोला,अरूण, मुजबिल,शैलेश,भोली आदि रहे। 

पडरौना।नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के लक्ष्मीपुर चौराहा पर मंगलवार शाम को ईटली देश का 29 वर्षीय निको पाईरस नामक व्यक्ति कैंप साईकिल से पहुचा।जहां क्षेत्र के समाजसेवी आशिष गुप्ता, सूरजभान,विनय,पुष्कर जयसवाल आदि लोगो ने साल ओढाकर व मिष्ठान खिलाकर समान किया।निको पाईरेस ने बताया कि वह ईटली देश के वेनीस शहर के मालो गांव का रहने वाला है,वह भारत,नेपाल,पाकिस्तान, ईरान व तुर्की देश के धार्मिक स्थलो की रहस्यमय जानकारी व भेषभूषा का अभ्यास के लिए पिछले 5 अक्टूबर को कोलकाता एयरपोर्ट पर शाम के समय उतरा था।जहां से वह पैदल कैंप साईकिल से भ्रमण पर निकला है।जहां से नलांदा विश्वविद्यालय,देवघर, सासाराम बोद्धगया,बनारस, कुशीनगर आदि जगह भम्रण किया और उक्त जानकारी एक डायरी मे दर्ज किया है।उसने यह बताया कि वह बौद्ध समाज से है।उसका अगला पडाव नेपाल देश का लुंबिनी शहर है।जहां से बौद्ध स्थल सहित विभिन्न सस्कृति अभ्यास के बारे जानकारी लेकर वह पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।वह दो वर्ष मे पांच देशो का भम्रण कर देश को वापस लौटेगा। बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 50 से 60 किलोमीटर की यात्रा करते हैं।नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय से जुड़ा निको ने आगे बताया कि 5 देशों का बोलचाल, रहन सहन, खान पान, तीज त्यौहार और मेहमान नवाजी का जिक्र वो भविष्य में अपने लिखे जाने वाले पुस्तक About India (एबाउट इंडिया) में इन सबका जिक्र करेगा। बुधवार की सुबह ही वो अपने पड़ाव की ओर जाने से पहले हिन्दी भाषा मे सबका आभार जताते हुवे नमस्कार बोलकर आगे बढ़ गया।  

पडरौना, कुशीनगर।आज देवउठनी एकादशी है. हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं किभगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल एकादशी को चार माह के लिए सो जाते हैं. फिर पुनः कार्तिक शुक्ल एकादशी को जागते हैं. इन चार महीनों में देव शयन के कारण समस्त मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. भगवान विष्णु के जागने के बाद ही कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो पाता है. देव जागरण या उत्थान होने के कारण इसको देवोत्थान एकादशी कहते हैं. इस दिन उपवास रखने का विशेष महत्व है. देवोत्थान एकादशी के नियम देवउठनी एकादशी पर केवल निर्जल या जलीय पदार्थों पर ही उपवास रखना चाहिए. अगर रोगी, वृद्ध, बालक या व्यस्त व्यक्ति हैं तो केवल एक वेला का उपवास रखना चाहिए. इस दिन चावल और नमक से परहेज करना चाहिए. भगवान विष्णु या अपने इष्ट-देव की उपासना करें. तामसिक आहार (प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा या बासी भोजन) का सेवन बिल्कुल न करें. आज के दिन "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः " मंत्र का जाप करना चाहिए. पीके विश्वकर्मा, पडरौना कुशीनगर

पडरौना, कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के पंचायत भवन मे बृहस्पतिवार को प्रधान द्वारा शराब का बोतल बिटोरता देख एक युवक के टोकने पर नाराज़ हो युवक से हाथापाई किया गया। मामले की जानकारी होने पर पंचायत भवन पर इकट्ठा हो प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रर्दशन किया। थाने पहुचकर ग्रामीणो ने प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र भी सौपा है। पीके विश्वकर्मा, पडरौना कुशीनगर

पडरौना।नौरंगिया कोटवा मार्ग पर बनी पुलिया में होल हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को जहां परेशानी उठानी पड़ रही है,वही बड़े वाहनों को ब्लाक व सीएचसी को आने के लिए दूसरे रास्ते से होकर लंबी दूरी तय करना मजबूरी बन गई है।    नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के नौरंगिया मार्ग से कोटवा बाजार मे स्थित नेबुआ नौरंगिया ब्लाक व सीएचसी जाने वाली सडक पर नौरंगिया गांव के पकडिहवा टोला समीप जिला पंचायत निधी से 15 वर्ष पूर्व बनी पुलिया में होल हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को जहां परेशानी उठानी पड़ रही है,वही बड़े वाहनों को ब्लाक,सीएचसी व इंटर कालेज को आने के लिए दूसरे रास्ते से होकर लंबी दूरी तय करना मजबूरी बन गई है।इस मार्ग से नौरंगिया,मंसाछपरा,विशुनपुरा,कोटवा,ढोलहा सहित दर्जनो गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन प्रतिदिन ब्लाक,तहसील इंटर कालेज सहित तथा जिला मुख्यालय के लिए इसी रास्ते होता रहता है,लेकिन पिछले एक माह से इस संपर्क मार्ग पर पुलिया में खतरनाक होल हो जाने से लोगों को रास्ता बदल कर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके साथ ही खेती किसानी के कार्य के लिए ट्रैक्टर ट्राली आदि कृषि वाहनों का आवागमन भी बाधित हो रहा है। क्षेत्रवासी विनोद सिंह, सेवाराम,रामनिवास,सतेवान,विजय यादव,नन्दलाल सिंह, द्वारिका सिंह,स्वामीनाथ,विनय शर्मा आदि ने बताया होल होने से स्कूल की बस आने जाने मे काफी दिक्कत होती है,इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया के अविलंब निर्माण कराए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है। 

कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग निवासी बाइक सवार तीन लोग पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रामकोला पहुंचाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर नाबालिक के साथ जबरजस्ती करने और विरोध करने पर चाकू मारने का आरोप लगाया हैं।