लेहनी गांव में एक युवक ने लगाया फांसी का फंदा हुई मौत,शव को पुलिस कब्जा लेकर कार्रवाई में जुटी।

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा घुघुली मार्ग पर चिकिनिया स्थान के समीप देर रात एक गेहूं लगातार ट्रक अनियंत्रित होकर मेन सड़क पर पलट गया जिससे उसे पर लगी गेहूं की बोरी यहां सड़क पर बिखर गई आते जाते राहगीर बाल बाल बचे।

खड्डा थाने के वर्मा रतनपुर में पुराने रंजिश को लेकर कोई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष के आठ लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

रामकोला चीनी मिल परिक्षेत्र के गुलहरिया भी गाना ताल केंद्र पर घाटोली का आरोप लगा किसानों ने किया हंगामा इनका आरोप है की ताल काटा पर घटतौली की जा रही है।

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में एक महिला को कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासिनी लीलावती ने पुलिस को तहरीर देकर 6 लोगों पर दबंगई से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

समय से इलाज नही होने से पूर्व में एक कुत्ते और बाद में एक बिल्ली की हो चुकी है मौत उत्तर प्रदेश सरकार के जन सुनवाई पोर्टल अकसर अधिकारीगण मिथ्या निस्तारण करके सरकार के सामने अपनी पीठ थपथपा रहे है। जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। समाज के शोषित, पीड़ित और गरीब तबके के लोग यह सोचकर अपनी शिकायत करतेे है कि सरकार अतिशीघ्र उस पीड़ित की समस्याओं का निराकरण कराकर मदद करेगी, पर वर्तमान की परिस्थिति सरकार के मंसा ठिक विपरीत है। एक ऐसा ही प्रकरण नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर गांव से मिला है कि प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 40018923027787 पर अपने बीमार बिल्ली के उपचार के अभाव में मौत का हो जाने से सम्बंधित एक शिकायत किया गया था। जिसे स्थानीय पशु चिकित्सालय पर तैनात डॉक्टर इंद्रजीत त्रिपाठी के द्वारा मनगढ़ंत और भ्रामक रिपोर्ट लगाते हुवे शिकायतकर्ता के उस समस्या का निस्तारण कर दिया गया है, जो वास्तव में जमीनी हकीकत से कोसो दूर है। शिकायतकर्ता के अनुसार पशु डॉक्टर ने अपने कमियों को छुपाने के उद्देश्य से बगैर उनसे सम्पर्क किये ही समस्या का निस्तारण कर दिए है। जबकि कुछ माह पूर्व उक्त चिकित्सक के लापरवाही से इलाज के अभाव में शिकायतकर्ता के एक कुत्ते का मौत हो चुका है।

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी विवाहिता ने अपने ही देवर और ससुर पर अपने हिस्से की जमीन बेचने का आरोप लगाते हुवे स्थानीय थाने में शनिवार को दोपहर बाद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के रायपुर खास गांव के रंगपुर टोला निवासिनी पूनम देवी ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर अपने दोनों देवर अभिषेक और मंजेश तथा ससुर चन्द्रिका प्रसाद के द्वारा अपने हिस्से की भूमि बेचने का आरोप लगाते हुवे कार्यवाही की मांग की है। दिए गए तहरीर के अनुसार पीड़िता अपने मायके में तीन बच्चों के साथ रहती है। पति अपने घर रहते हुवे गलत संगत में आकर शराबी हो गए है। देवर और ससुर के द्वारा जबरन शराब पिलाकर किसी कागज पर इनके हिस्से की जमीन लिखवा लेने का स्वीकृति ले लिया गया है। अब इनके हिस्से की जमीन को वो इनको खिला पिलाकर बेचना चाहते है। पीड़िता ने तहरीर देकर अपने हिस्से की जमीन को बेचने पर रोक लगाने की मांग की है। इस सम्बंध में नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह से सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क किया गया, पर सम्पर्क नही हो सका। जिससे उनका पक्ष नही जाना जा सका।

कुशीनगर में एकबार फिर हुई पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, मुठभेड़ में दो अंतरराज्यीय पशुतस्कर हुए घायल, घायल पशुतस्करो के साथ दो अन्य पशुतस्करो को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने एक पिकअप, 7 गोवंश, एक तमंचा, 5 मोबाईल व 18 सौ रुपया नगद किया बरामद, पशुतस्करो के खिलाफ गोरखपुर, संतकबीरनगर व कुशीनगर केकसया व पटहेरवा थाने में दर्ज है पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा, जिले हाटा, कप्तानगंज व रामकोला पुलिस टीम मुठभेड़ में रही सामिल, रामकोला थाना क्षेत्र के बनकटा-सोहसा मार्ग की घटना ।

कुशीनगर के छोटी गंडक नदी के सोहसा घाट पर हुआ दीपदान कार्य क्रम का आयोजन।इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह,मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कार्य क्रम का सुभारम्भ किया ।

गुलहरिया पी तौल केंद्र पर किसान शैलेश तिवारी के नेतृत्व मे दर्जनो किसानो ने सोमवार को घटतौली का आरोप लगाकर जमकर प्रर्दशन करते हुए कार्रवाई का मांग किया।