बेनीगंज/हरदोई_जनपद से सटे पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या अंजू बाला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुईं। तत्पश्चात काली पीठ पहुंच कर मुख्य पीठाधीश्वर गोपाल दास शास्त्री से भेंट कर हो रही भागवत कथा का रसपान कर पूजा आरती की। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भगवान के नाम का जय घोष किया। जिस पर अंजू बाला ने कहा इस जोश को बरकरार रखें और पार्टी का सहयोग कर उसे आगे बढ़ाने का कार्य करते रहें। इस मौके पर अनिल द्विवेदी, पुत्तू लाल, बड़कन्ने वर्मा, अभिषेक पांडे, राम किशोर त्रिपाठी, दिलीप गुप्ता प्रधान ठाकुर नगर, अरविंद शुक्ला, नरेश शर्मा, महेंद्र सिंह रानू, नीलू सिंह, अंकित सोमवंशी, अंकित यादव सहित तमाम साधु संत एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संडीला के नगर पालिका परिषद  अध्यक्ष  मो0 रईस अंसारी ईओ विजेता गुप्ता द्वारा कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पाजली अर्पित किया  कांग्रेस कमेटी कार्यालय तिलुईया  मे चित्र पर माल्यार्पण  कर गोष्टी आयोजित की गई  जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष नसीम वारसी, मनोज कुमार अजय, रामसिंह, मेराज अली आदि मौजूद  रहे कोतवाली परिसर मे कोतवाल नित्यानंद सिंह  ने चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की सहित अन्य जगहों पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

संडीला मे उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में तहसील संडीला तहसील सभागार में गांधी जयती के अवसर पर स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन उपजिलाधिकारी तान्या सिंह की अध्यक्षता में किया गया। स्वच्छता जारुकता अभियान कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। उपजिलाधिकारी महोदया ने कहा कि हमे चाहिये माहत्मा गांधी जी के द्वारा देखा गया स्वच्छ भारत का सपना पूर्णरूप से साकार किया जा सकता है। मै न गंदगी करूगां न गंदगी करने दूंगां सबसे पहले स्वयं से शुरू करें तो स्वच्छता हमारे जीवन को सुनहरा बना सकती है। तहसीलदार राजीव यादव ने कहा कि सेवा सप्ताह के अन्तर्गत सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहे। उपस्थित लोगों से आव्हन किया कि एक व्यक्ति अगर ठान ले कि साफई अपने घर आस-पास रखना है तो कोई कठिन कार्य नही है। लीगल एड क्लीनिक संचालक राम किशोर ने ग्राम सोम से स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई तथा रैली मे स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नरायाण सिंह, नायब तहसीलदार, पेशकार, राजस्व निरीक्षक लेखपाल तहसील के क्रमचारीगण इ0 अध्यापिका श्रीमती फात्मा, स0अ0 विजय प्रताप चौरसिया, स0अ0 अनुजा शर्मा, पीएलवी राममूर्ति सहित छात्र-छात्राये आदि मौजूद रहे

बेनीगंज/हरदोई:आज पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा थाना बेनीगंज क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले संवेदीनशील स्थानों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं व्यापारियों, दुकानदारों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया । इस दौरान प्र0नि0 बेनीगंज सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Transcript Unavailable.

डीसीएम व पिकप डाला की भिड़ंत में ड्राइवर बाल बाल बचा बेनीगंज/ हरदोई :।नगर के बेनीगंज-संडीला मार्ग के मैदा मिल के पास डीसीएम व पिकप डाला में जोरदार भिड़ंत हो गई।डाला का एक्सल व शीशा टूट गया ड्राइवर को हल्की-फुल्की छोटे आई है। बताते चलें कि बेनीगंज-संडीला मार्ग पर संडीला की तरफ से मछली लादकर डाला नंबर UP30 B T 1761 आ रहा था कि तभी मैदा मिल के पास डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई डाला का एक्सल व शीशा टूट गया ड्राइवर बाल बाल बच गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डाला चालक नशे में धूत था नाम पता बताने में असमर्थ था ।मौके पर पहुंची 112पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है।

बटवारे के झगड़े में युवक को तमंचे से मारी गोली। बेनीगंज हरदोई बटवारे की जमीन पर रास्ते को ले कर चल रहे झगड़े में शौच के लिए जा रहे युवक को तमचे से गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया गया पुलिस बेनीगंज कोतवाली के नया गांव मझिगवां मैं शनिवार की देर रात हुई वारदात की जांच कर रही है बताया गया है कि बेनीगंज कोतवाली के नयगांव माझीगांवा निवासी 36 वषीय महेंद्र पुत्र रामेश्वर शनिवार की देर रात शौच के लिए जा रहा था बताते हैं की उसी बीच वहां पहले से छिपे बेटे विपिन कुमार उसके भाई प्रदीप कुमार व कपिल कुमार के अलावा मौसेरे भाई देशभक्ति निवास भदहा कोतवाली बेनीगंज ने महेंद्र को तमंचे से गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया गोली चलने की आवाज सुनते ही गांव में हडकंप मच गया

कोथावां/हरदोई:समाजसेवी डॉ नृपेंद्र वर्मा के द्वारा अंटा गाँव मे नशा मुक्ति अभियान चलाया गया इस अभियान में गांव की तमाम माताएं बहने बुजुर्गों ने संकल्प लिया कि हम लोग नशा मुक्त समाज बनाएंगे।

खड़े लीडर ट्रकों से आए दिन हो रही डीजल चोरी। बेनीगंज हरदोई: नगर क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन बेखोफ चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है बताते चले की नगर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों में एक और नया अध्याय जुड़ गया है जिसका स्थानीय पुलिस द्वारा खुलासा करना चुनौती साबित हो रहा है नगर के संडीला रोड पर स्थित नैमिष फ्लोर मिल से कुछ ही दूरी पर आए दिन खड़े हो रहे लोडर ट्रकों में से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा रात के अंधेरे में डीजल निकाल लिया जाता है जिस पर वहां पर रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है