नगर पंचायत ने जनता की समस्या सुनने के लिए जारी किया टोल फ्री नम्बर जिसमे मार्ग प्रकाश,जल संचालन, एवं अन्य नगर पंचायत से संबंधित समस्याओं के लिए टोल फ्री नम्बर 9682400690 पर संपर्क करे,अपना नाम व मोबाइल नं व पता के साथ शिकायत दर्ज कराए।

*कछौना, हरदोई।* कछौना में छात्रों की शिक्षण हेतु जयप्रकाश नरापण सर्वोदय विद्यालय समाज कल्याण द्वारा संचालित हैं। इस विद्यालय में काफी अनिमितताएं बरती जा रही है। छात्रो को गुणवत्तापरक नाश्ता व भोजन नहीं मिलने व शिक्षको की कमी, छात्रों को पाठ्‌यक्रम पुस्तकें न मिलने व ड्रेस न मिलने आदि समस्याओं से आजिज आकर छात्रों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओ से रूबरू कराने के लिये मंगलवार की सुबह विद्यालय से हरदोई की ओर कूच कर गये। प्रधानाचार्य व स्टाफ कर्मियो ने छात्रों को काफी समझाया, परंतु वह अडिग रहे। पैदल ही छात्रों का समूह हरदोई के लिये रवाना हो गया। छात्रों ने बताया हमारे विद्यालय में मूलभूत समस्याएं हैं। परीक्षाएं नजदीक आ गई हैं, परंतु अभी तक कई विषयों की किताबें नहीं उपलब्ध कराई गई। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। कई विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नाश्ता व भोजन की गुणवत्ता काफी खराब है। इस वर्ष छात्रों को अभी तक ड्रेस जूता तौलिया योगा ड्रेस नहीं मिली है, पुरानी ड्रेस पहनने को विवश है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद सामग्री उपलब्ध नहीं है। छात्रों की खेल को संबंधित कोई प्रतियोगिता नहीं कराई गई। छात्रों का भविष्य अंधकार में लटका है। अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं। संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। दर्जनों छात्र द्वारकेश, मोहित, शशांक, शेखर, सूरज, आजाद, अक्षत, दीपांशू, सुमित कुमार, आदर्श वर्मा, सौरभ कुमार, वरुण कुमार, विकास कुमार आदि ने जिला मुख्यालय जाकर प्रशासन को विद्यालय की मूलभूत समस्याओं के बारे में ज्ञापन दिया। विद्यालय के अधीक्षक पी०एन० पाण्डेय ने बताया भोजन सभी को समान मिलता है। जिसे हम स्वयं खाते हैं। कुछ बच्चे स्वभाववश बहुत ज्यादा अच्छे भोजन की मांग करते हैं। ड्रेस मात्र 10 छात्रों को अभी तक नहीं मिली है। जिम पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ विषयों की किताबें नहीं मिल पा रही हैं। गणित, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान आदि विषयों के शिक्षकों की कमी है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। पैदल वाली बात गलत है, चौराहे पर साधन न मिलने के कारण कोतवाली के आगे तक पैदल गए हैं।

बेनीगंज/हरदोई:रेलवे स्टेशन बेनीगंज समीप वन निगम द्वारा कटाई जा रही यूकेलिप्टस की लकड़ी को ट्रैक्टर ट्राली में भर कर बेचने जा रहे वन निगम ठेकेदार व धर्मकाटा मालिक को वन क्षेत्राधिकारी ने धर दबोचा और वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। बताते चले कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे रेलवे स्टेशन समीप वन निगम लखनऊ के ठेकेदार शान महोम्मद द्वारा लकड़ी कटाई जा रही थी।जिसका आदेश लकड़ी को कटा कर डिपो मे भेजने का पारित हुआ था।लेकिन रात मे चोरी छिपे वन निगम ठेकेदार की मिलीभगत से यूकेलिप्टस लकड़ी को रात के अंधेरे में धर्मकाटा संचालक शकील बघौली रोड पर बेचने जा था। मुखबिर की सुचना पर वन विभाग के वनक्षेत्राधिकारी ने प्रतापनगर-संडीला मार्ग पर रेलवे स्टेशन समीप उसे पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार ने बताया कि पहले भी वह कई बार लकड़ी ले जा चुका है। पूछताछ के बाद कछौना के रेंजर ने पकड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को कछौना ले गए। दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

दलितों के दरवाजे पर विकास की धारा लेकर पहुंचे अशोक अग्रवाल *कछौना, हरदोई।* सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा बरौली के ग्राम ढोली व बरौली की दलित बस्तियों में जन संपर्क किया। ग्रामीणों से मुलाकात कर समानता का नाता जोड़ा। लोगों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। एमएलसी ने दलित परिवारों से सीधे संवाद किया और कहा जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत कई वर्षों मे सरकार ने लक्ष्य आधारित कार्य किये है। जिससे देश आज प्रगति और सम्मान के साथ जीवन समृद्धि के प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ा है। वहीं एमएलसी ने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार बेहतर सुविधाएं दे रही है, हर वर्ग के व्यक्ति के साथ समानता का व्यवहार होता है। गरीबों को मुख्य धारा में लाने में सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से सहुलियत दे रही है। सरकार प्रत्येक क्षेत्रों में कार्य कर रही है। जिसमें मेडिकल कालेज के निर्माण, गरीब कल्याण, 5 लाख तक की आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज, फ्री राशन, किसान सम्मान निधि, जन कल्याण के लिए सड़क, सुरक्षा और स्वास्थ्य कार्यों की सराहना की।

*संविलियन विद्यालय मतुआ में शिक्षा चौपाल का आयोजन* विकासखंड कछौना को शिक्षा क्षेत्र में प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए "पढ़ेगा कछौना, बढ़ेगा कछौना" के स्लोगन के उद्देश्य को लेकर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों के माध्यम से शिक्षक अभिभावक छात्र-छात्राओं के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देना है। बिना अभिभावक की भागीदारी से शिक्षा में सुधार संभव नहीं है। वहीं शिक्षकों को अच्छा परिवेश माहौल देना है। जिससे अभिभावकों में विश्वास भरे। शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय मतुआ में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी व ग्राम प्रधान अशद शाहिद ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कोई छात्र शिक्षा से वंचित न रह जाए, इसके लिए हमें टोका टोकी के माध्यम से बच्चों के अंदर शिक्षा के महत्व के बारे में उनके मन में बात बैठानी है। वर्तमान समय में सरकार शिक्षा पर काफी जोर दे रही है, उन्हें मूलभूत सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूल और शिक्षकों की जवाब देही तय की जा रही है। छात्र-छात्राओं को निपुण किया जा रहा है। जिसकी शिक्षा विभाग की टीम द्वारा सम्मानित की जा रही है। कायाकल्प के माध्यम से विद्यालय को बेहतर माहौल दिया जा रहा है। जहां पर बच्चा आने पर उत्साहित हो, नई तकनीक के माध्यम से स्मार्ट क्लास दीक्षा एप बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मिल रही है। उनके सपने साकार हो रहे हैं। खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। खेल-खेल में बच्चों को सीखने की आदत विकसित की जा रही है। निःशुल्क किताबें समय पर दी जा रही है। अभिभावकों के खाते में ड्रेस जूता मोज़ा स्कूल बैग की धनराशि 1200 रुपये सीधे उनके खाते भेजी जा रही है। जिससे बिना कोई बिचौलिए के गुणवत्ता परक ले सकें। ग्राम प्रधान असद शाहिद ने कहा नौनिहाल भविष्य के निर्माता हैं। आज की बेहतर शिक्षा व पोषण कल के मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा। इसलिए इस पौध को हमें सजग प्यार से पालना है। जिससे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कल के अच्छे नागरिक के रूप में राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। नौनिहालों ने विभिन्न सांस्कृतिक शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया, नौनिहालों की शैक्षिक गतिविधियों को देखकर अभिभावकों का उत्साह बढ़ गया। नौनिहालों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की गई। इस विद्यालय के बेहतर शैक्षिक माहौल के करण पीएमश्री योजना के तहत चयन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, शिक्षकगण, अभिभावको गण आदि ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।

*कंपोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में प्रदर्शनी लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश* *हरदोई।* स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को कस्बे के कंपोजिट विद्यालय कछौना में छात्र-छात्राओं ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत प्रदर्शनी लगाकर निष्प्रयोग सामग्री का कैसे प्रयोग किया जा सकता है। इस जानकारी से दैनिक उपयोग से हम कैसे अपना परिवेश स्वच्छ सुंदर बना सकते हैं। कक्षाओं में स्वच्छ सखी का गठन किया गया, जो विद्यालय को स्वच्छ साफ रखने में सहायक बनेंगे। बढ़ती आबादी के कारण कस्बे व शहरों में प्रतिदिन घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कुंटलो कूड़ा निकलता है। जिसका सही उपयोग से तरल व ठोस तत्वों को अलग-अलग करके सही उपयोग कर सकते हैं। रीसाइक्लिंग के माध्यम से कचरे को प्रयोग कर सकते हैं। अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित ने कचरा प्रबंधन पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अधिशासी अधिकारी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगर कर्मी व शिक्षक गण मौजूद है।

*गरीब सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष ने गांव में गोष्ठी कर सभी को शराब छुड़ाने का दिलाया संकल्प* *कछौना, हरदोई।* कछौना क्षेत्र में गरीब सेवा फाउंडेशन गांव-गांव जाकर आम जनमानस में शराब पीने से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए मुहिम चला रही है। नशा छुड़ाने के अभियान को चला रहे हैं। जिससे महिलाओं बच्चों को काफी राहत मिल रही है। शनिवार को ग्राम सभा टिकारी के ग्राम अंटा में गरीब सेवा फाउंडेशन ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता गोष्ठी की। इस गांव की ज्यादातर आबादी शराब की आदी होने के कारण गांव का सर्वांगीण विकास नहीं हो रहा है। गांव के लोगों के सामने मूलभूत समस्याओं का अभाव है। गांव के ग्रामीणों के बच्चों की अच्छी शिक्षा न मिलने व रोजगार न होने के कारण काफी संख्या में पुरुष महिलाएं पलायन कर चुके हैं। यह क्षेत्र अवैध शराब का हब है। युवा पीढ़ी नशे की आदी है। जिसके कारण क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा की घटनाएं, महिलाओं, बच्चे व किशोरियों में कुपोषण से ग्रसित थी। लोगों का जीवन नरकीय है। इस गोष्ठी में महिलाओं ने परिवार जनों के शराब पीने के कारण परिवार की महिलाओं ने अपने दर्द को बयां किया। महिलाओं ने बताया शराबी पति आए दिन मारते पीटते हैं। शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हैं। बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं। समाज सेवी कन्हैया कुमार ने शराब से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों को फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा ने सभी को शराब छुड़ाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारी गण, ग्रामीण मंजेश कुमार, बालक राम सहित सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिलाएं मौजूद रहे।

संडीला नगर के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई। स्कूल के छात्रों ने स्वच्छता पखावड़े के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने देश की आजादी में दोनों महापुरुषों के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बच्चों ने गांधी,शास्त्री व योगी की वेशभूषा में नगर के रानी का शिवाला मंदिर, पुलिस चौकी, कई फल विक्रेताओं सहित अन्य को डस्टबिन बांटे। इस अवसर पर अभिषेक सिंह, अमन सिंह सहित शिक्षक व गणमान्य मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने बेनीगंज कोतवाली का अचौक निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक बेनीगंज कोतवाली पहुंचने पर कोतवाली पुलिस के हाथों फूल गए पुलिस विषय में कोतवाली पहुंचते ही महिला हेल्प डेक्स की हकीकत परखी उसके बाद कंप्यूटर कक्ष अभिलेख कक्ष आदि का निरीक्षण किया और साथ ही ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को ड्यूटी संबंधित दिशा निर्देश भी दिये। नगर की सुरक्षा व्यवस्था की प्रथिमिकता के साथ ही व्यापारियों से संवाद भी किया।

तहसील प्रशासन के द्वारा हुई पैमाइश में नायब तहसीलदार ने कब्जा धारकों को दी हिदायत... कोथावां/हरदोई-विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत कंसुआ में रास्ते के विवाद को लेकर गांव के उदय भान सिंह ने तहसील सण्डीला में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बताया प्रधान की ओर से उसके भूमिधरी रकबे में रास्ता निकलवाना चाहते हैं जिसको लेकर आपत्ति जताई। बताते चले विवाद के समाधन के लिए राजस्व टीम में सामान्य आबादी,हरिजन आबादी व शिकायत कर्ता के नम्बरो की पैमाइस की । इस दौरान प्रधान अशोक सिंह व विपक्ष के लोग आमने सामने रहे ,अतरौली थाने की पुलिस टीम भी मौजूद रही।राजस्व टीम की पैमाइस से नाराज सुनील सिंह ने आरोप लगाया गाटा संख्या 138 व 140 चकबन्दी से पहले उनके कब्जे में है ।टीम ने गलत तरीके से पैमाइस की है ।विपक्ष को भृमित कर इधर उधर पैमाइस की गई ।जबकि आबादी की जमीन पर ग्राम प्रधान ने कब्जा किया है।ग्राम प्रधान अशोक सिंह ने बताया गांव की आबादी में बसे लोगों को लंबे रास्ते से निकलना पड़ता है । रास्ते की समस्या के निदान के लिये पैमाइस कराई गई है।पैमाइस के दौरान मौजूद रहे नायब तहसीलदार सतेंद्र सिंह ने बताया उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में कंसुआ गांव में पैमाइस की गई । जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को ढ़ी जायेगी। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा धारकों को हिदायत भी दी।हरिजन आबादी पर कब्जादारों को हिदायत भी दी गई। राजस्व टीम में नायब तहसीलदार अंकित त्रिपाठी,लेखपाल मनोज,अशोक कुमार सहित राजस्व निरीक्षक ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।