इन दोनों बच्चों में संक्रामक बीमारी और बुखार के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं हाल लिया है कि वार्ड में एक बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती किया जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं पेडियाट्रिक वार्ड में 15 बच्चों को भर्ती किया गया है जिनमें कुछ बच्चों को छुट्टी कर दी गई है

सौर्य जागरण यात्रा की निकली झंडा बाइक रैली। सौर्य जागरण यात्रा श्री राम की पावन नगरी अयोध्या धाम से चल कर काशी विश्वनाथ तक जाने वाली सौर्य जागरण यात्रा आज 5 अक्टूबर को सण्डीला में आगवन होने पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कोथावां के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा कोथावां क्षेत्र का भम्रण करते हुए झंडा रैली निकाली गई,झंडा रैली कोथावां से होते हुए भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज सण्डीला को रवाना हुई।

*कछौना, हरदोई।* लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर वृहस्पतिवार को फेस टू में ई रिक्शा में तेज गति व अनियंत्रित वाहन की टक्कर से एक किशोरी की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया हैं। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम बघुआमऊ निवासी विनोद श्रीवास्तव की पुत्री जूली उम्र 17 वर्ष रिश्तेदार राधा व क्षेत्र की अन्य सवारियों के साथ ई-रिक्शा से संडीला जा रही थी। जूली अटवा बैंक बांगरमऊ जिला उन्नाव रिश्तेदारी में मेला देखने जा रही थी। इसी दौरान लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर फेस टू में गोल्डन ढाबा के सामने पीछे से तेज गति व नियंत्रित वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया, जिसमें वाहन जूली के सिर के ऊपर से निकल गया, सिर कुचलने से मौके पर मृत्यु हो गई। मृतक जूली रैंसो के एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा थी। बहनों में सबसे छोटी थी, दो भाई हैं। इस घटना से परिवार के लोग बदहवास हैं। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों के बयान पर वाहन की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी। लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जगह-जगह मार्ग खुदा पड़ा है। पर्याप्त संकेतक सूचक न लगे होने के कारण व काफी धूल उठने से व मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य चलने के कारण दुर्घटनाओं में तेजी से इजाफा हो गया है। जिसके चलते आय दिन सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को घायल व जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है। जिसका खामियाजा पीड़ित को जीवन भर उठना पड़ता है। वहीं मृतक परिवार इस दंश को जीवन भर झेलता है।

संडीला मे राजकीय इंटर कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संडीला द्वारा रानी दुर्गावती  की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्या नईमुस्सहर सिददीकी  ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने रानी दुर्गावती जी की वीरता और स्वाभिमान पर प्रकाश डाला, जिसमें जिला सह संयोजक सूरज सिंह सिकरवार  ने उनकी वीरता, अदम्य साहस और उनके द्वारा मातृभूमि के प्रति प्रेम-भाव के बारे में बताया इस मौके पर  अध्यापक अभिनव,अंश,नगर खेल-कूद प्रमुख आकाश  हरिकेश एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद  रहीं

समस्याओं का हल न होने पर देंगे धरना। बेनीगंज(हरदोई):नगर में व्याप्त अनियमिततताओ,समस्याओं व उनसे हो रही नागरिकों को परेशानी को ध्यान में रखते हुए किसान यूनियन संगठन के द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है और नगर पंचायत प्रशासन को समस्याओं के लिए लिखित ज्ञापन सौंपा गया है,साथ साथ समस्याओं के समय से निस्तारण न होने पर किसान यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की बात भी कही गई।

Transcript Unavailable.

*कछौना(हरदोई):* मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय में विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जानने के लिये निरीक्षण कर रुबरु हुईं। अभिलेखो को सुसज्जित न रखने पर लेखाकार का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की संस्तुति की। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कछौना विकास खण्ड कार्यालय का सघन निरीक्षण किया। कक्षों में रखी हुई अलमारियों को खुलवाकर फाइलों को देखा। फाइलें विधिवत व सुसज्जित न रखने पर खण्ड विकास अधिकारी पर नाराजगी जतायी। मनरेगा कक्ष में अलमारी में काफी गंदगी व धूल मौजूद थी। आवास बाबू से क्षेत्र के लाभार्थियो के आवास के निमार्ण की प्रगति जानी। किसी लाभार्थी से प्रधान व बिचोलिये द्वारा सुविधा शुल्क मांगने पर दोषी के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना का माडल आवास का निरीक्षण किया। इस भवन को कार्यालय के रुप में अपडेट करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। ब्लाक परिसर में स्थित शिव प्रेरणा कैफेटेरिया का उद्‌घाटन मुख्य विकास अभिकारी सौम्या गुरुरानी ने फीता काटकर किया। महिलाओ की समूह के माध्यम से रोजगार परक करने में उनके परिवार को आर्थिक मजबूती मिलती है। उनके जीवन में परिवर्तन होता है। महिला सशक्तिकरण में एक अच्छी पहल है। ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय का नियमित रूप से प्रयोग न होने पर नाराजगी जताई, तत्काल साफ सफाई कर सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया। अभिलेखों को सुसज्जित न रखने पर पटल सहायक लेखाकार का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की संस्तुति की। इसके बाद चौराहा मार्ग पर स्थित पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। यह इकाई नई उम्मीद प्रेरणा लघु उद्योग द्वारा स्थापित है जिसमें महिला समूह द्वारा पुष्टाहार का उत्पादन किया जाएगा। मार्च से यह इकाई कंप्लीट होने के बावजूद अभी तक चालू न होने पर नाराजगी जताई। अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने वृहद गौशाला बालामऊ का सघन निरीक्षण किया। यहां पर पशुओं की गणना कराई जिसमें अभिलेख व मौके पर मौजूद पशुओं की संख्या में अंतर मिला। भूसा बरसात में भीग जाने के कारण खराब अवस्था में था। गौवंश में गाय व साँड़ को अलग-अलग रखने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बीमार पशुओं का समुचित इलाज करके उन्हें अलग रखने का निर्देश दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी से गौशाला से संबंधित अभिलेख व रजिस्टरों का निरीक्षण किया। गौशाला परिसर में तालाब में मछली उत्पादन कर अर्जित आय का ब्योरा रखने का निर्देश दिया। वहीं गौशाला में गोबर से महिला समूह सरस्वती महिला ग्राम संगठन में गौ कास्ट मशीन के संचालन की जानकारी ली, इससे गोबर के डंडे द्वारा उपले, अगरबत्ती, हवन सामग्री का उत्पादन किया जा रहा है। महिला समूह द्वारा बताया गया कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से ना आने के कारण कार्य विधिवत नहीं हो पा रहा है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सौर ऊर्जा प्लांट का प्रोजेक्ट बनाने का निर्देश ग्राम सचिव को दिया। इसके बाद कछौना कस्बे में एचसीएल फाउंडेशन द्वारा संचालित समुदाय शक्ति सेवा समिति का निरीक्षण कर जानकारी ली। ज्यादा से ज्यादा महिला समूह की भागीदारी कर इस समुदाय से जोड़ने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत कछौना, डीसी, एडीओ समाज कल्याण, ग्राम सचिव, ब्लॉक कर्मी, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

जिला सूचना अधिकारी ने अभिनीत को मंगलवार को जिला सूचना कार्यालय में सम्मानित करते हुए उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि आप युवाओं को कुछ अलग करने के लिए प्रेरणाश्रोत है। अभिनीत ने हॉल ही यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतेह करके देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है, इसके पहले देश की कई चोटियों पर भारतीय ध्वज फहरा चुके हैं। माउंट एलब्रुस पर पर्वतारोही अभिनीत ने सतहत्तर वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सतहत्तर फीट का तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है हम सभी के लिए। अभिनीत एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से आकर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है, इसके लिए उन्हें बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं साथ ही अपने जीवन में बढ़ी से बढ़ी उपलब्धि हासिल करे यही मेरा आशिर्वाद और शुभकामनाएं है। इसके पहले अभिनीत केदारकठा ट्रेक पीक पर चढ़ाई करने के दौरान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। इतनी छोटी सी उम्र में अभिनीत ने बहुत सी उपलब्धियां हासिल करके देश, प्रदेश और जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर चुके हैं। अभिनीत ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं, हम सभी को पर्यावरण मिलकर के बचाना है इसलिए हम ये आज से प्रण लें कि अपने जन्मदिवस पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं जिससे पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं और आने वाला भविष्य को शुद्ध वातावरण मिल सकें। अभिनीत ने बताया कि जब वो फाइनल चढ़ाई करने के लिए जा रहे थे तो उन्हें लगभग माइनस पच्चीस डिग्री सेल्सियस तक के तापमान था, हड्डियों को गला देने वाला यह तापमान फिर भी पर्वतारोही अभिनीत को एक ही जिद और जुनून था बस माउंट एलब्रुस की चोटी पर देश की आन - बान - शान तिरंगा को किसी भी हालत में फहराना है। माउंट एलब्रुस की चोटी पर पर्वतारोही अभिनीत ने राष्ट्रगान भी गाया । पर्वतारोही अभिनीत अपने अगले मिशन के लिए तैयारी कर रहे हैं। वो जल्द ही किसी अन्य चोटी पर चढ़ाई करके देश का तिरंगा फहराएंगे।

रेलवे ओवरब्रिज का टेंडर हुआ पास सण्डीला में सेंट थेरेसा बाईपास स्थित रेल समपार संख्या 249 पर ओवरब्रिज बनाए जाने को स्वीकृत प्रदान कर दी गई।इसे बनाने के लिए टेंडर पास कर दिया है।काम जल्दी ही शुरू हो जाने की उम्मीद जताई है।

बारिश में पुलिया की सड़क कटने से राहगीर खतरे में। आपको बताते चलें कि ब्लॉक कोथावां के हरैया मार्ग से अटसलिया भूड़ से पनरभू गाँव को जोड़ने वाले रास्ते में बनी पुलिया के पास सड़क का कटाव हो गया है जिससे राहगीरों को दिक्कत हो रही है अटसलिया भूड़ निवासी विश्वनाथ,पंकज,मनोज,बाबा संदीप,नारायण बाजपेई ने बताया यह मार्ग हरैया परिक्रमा मार्ग से पनरभू होते हुए हथिया पुल को जोड़ता है एक माह पूर्व बारिश के कारण मार्ग पर बनी पुलिया पर सड़क कट गई थी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली व कारें नहीं निकल पा रही है। इसमें लोगों को 15 किलोमीटर फेर करके जाना पड़ता हैं। ज्यादातर गांव के लोगो कि फसले इधर ही हैलेकिन सड़क मरम्मत न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार इसकी शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नीरज गुप्ता ने बताया मामला जानकारी में आया है जल्द सड़क मरम्मत कराई जाएगी लोगों को जल्दी निजात मिलेगी।