परिवार नियोजन को लेकर हुई कार्यशाला। हरदोई:परिवार नियोजन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें दवा व्यापारी मौजूद रहे।कार्यशाला का शुभारंभ खाद्य एवं औषधि निरीक्षक स्वागतिक घोष ने किया।केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के दवा विक्रेताओं के साथ परिवार नियोजन पर एक कार्यशाला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ0 रोहताश कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ समीर वैश्य,नोडल अधिकारी एनयूएचएम मौजूद रहे।

सीडीपीओ ने आंगनवाड़ी सहायिका से ली रिश्वत। बाल विकास पुष्टाहार महकमें में रिश्वत लेने और देने का खुला खेल खेला जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो हो रही है जिसमें पिहानी में तैनात सीडीपीओ आंगनबाड़ी सहायिका से रिश्वत के तौर पर ₹20000 लेते हुए दिखाई दे रही है इस बारे में डीएम एमपी सिंह ने सारे मामले की जांच कर कर सख्त कार्रवाई की बात कही है सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही वीडियो पिहानी ब्लाक का बताया गया है वीडियो में सामने सलवार सूट पहने खड़ी सीडीपीओ बताई जा रही है वहीं अपने हाथ से रुपए लेते हुए हस का तारीख के बारे में बोल रही और वीडियो में नहीं आ रही वह आंगनबाड़ी सहायिका बताई गई है वहीं अपने हाथ से सीडीपीओ को पान 500 के नोट दे रही है बताया गया है कि डीपीओ ने ₹20000 लिए हैं दम एमपी सिंह का कहना है कि सारे मामले की गहराई से जांच कर कर सख्त कार्रवाई की जाएगी

बीआरसी पर कल बटेंगे सहायक उपकरण। समेकित शिक्षा के तहत शनिवार से कानपुर की एलिम्को कंपनी दिव्यांग बच्चों को उपकरण बाटेंगे की शुरुआत करेंगी बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि दिव्यांग बच्चे का शिविर लगा कर परीक्षण किया जा चुका है बच्चों को कछौना बावन और बिलग्राम के बीजीआरएस मेमोरियल इंटर कॉलेज मैं दिव्यांग उपकरण दिए जाएंगे

*कोथावां(हरदोई):* तहसील संडीला में कल शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में आमजनमानस अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित होकर अपनी समस्या को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष रख सकते हैं। इस दौरान जिले के समस्त विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही दिव्यांगों हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें उनके प्रमाण पत्र आदि जारी किए जाएंगे।

खबर का असर:पुलिया सुधरी तो क्षेत्र के लोग बोले थैंक्यू मोबाइल वाणी। कोथावां विकास खण्ड के हरैया मार्ग से अटसलिया भूड़ से पनरभू गांव को जोड़ने वाले रास्ते में बनी पुलिया के पास बारिश से सड़क कटाव हो गया था।इससे राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।जब हरदोई मोबाइल वाणी ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था खबर प्रकाश ने आते ही सड़क की मरम्मत करा दी गई।पीडब्ल्यूडी विभाग जई रमेश चंद्र ने मौके पर पहुँच कर गुरुवार को जेसीबी से सड़क की दोनों तरफ पटरी की मरम्मत कार्य कराकर रास्ते को दुरुस्त करा दिया।इससे ग्रामीण खुश नजर आए

संडीला मे राष्ट्र विरोधी गतिविधियां रोकने के लिए बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वाधान के में अयोध्या शुरू हुई शौर्य यात्रा गुरुवार को संडीला पहुंची यात्रा का भव्य स्वागत किया गया वाहनों के काफिले के साथ यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने भारत माता वाक्य जय श्री राम के जयकारे लगाए नगर के भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह ने कहा कि यह यात्रा अपने पूर्वजों के प्रति भाव जागृति करने के लिए है हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा जागृति करने की जरूरत है यात्रा का उद्देश्य अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व हिंदू समाज का जन जागरण करना उन्होंने कहा ज़ब प्राण प्रतिष्ठा हो तो आप सभी घरो मे दीपक जलाये दीपावली जैसा माहौल बनाये अयोध्या से पधारे रामानुजाचार्य ने कहा अवध प्रांत की रथ यात्रा 30 सितंबर को अयोध्या से शुरू हुई यात्रा कई जिलों से होते हुए संडीला पहुंची कार्यक्रम का आयोजन प्रान्त बलोउपासना प्रमुख शेखर पाण्डेय ने किया इस मौके पर प्रान्त सहमन्त्री प्रवीण, ब्रजेशानंद, जिला संघ चालक जयप्रकाश, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र,डा विभा सिंह,जगत द्विवेदी,विवेक मिश्रा, सूरज पाण्डेय आदि मौजूद रहे

फसलों का वास्तविक सर्वे करने को लेकर शुरू हुए डिजिटल क्रॉप सर्वे की रफ्तार तेज है सर्वे प्रदेश में छठे पायदान पर पहुंच गया है जबकि हमीरपुर पहले पायदान पर बना है फसलों का वास्तविक डाटा तैयार करने के लिए 10 अगस्त से डिजिटल क्रॉप सर्वे की शुरुआत होनी थी

पशुओं की जानलेवा बीमारी लंपी वायरस को लेकर जनपद में पूरी सतर्कता बरती जा रही है बचाव को लेकर जनपद में अब तक 28400 40 टीके लगाए जा चुके हैं अब तक कहीं से किसी तरह के संक्रमण की कोई सूचना नहीं है

300000 खर्च हुए फिर भी नहीं बन सकी गौशाला हाजीपुर में 3 वर्ष पहले पौने तीन लाख की लागत से बनी गौशाला आबाद होने की जगह बर्बाद हो गई एक दिन भी गौशाला का संचालन नहीं किया गया अब गौशाला का गेट खंभे टीन सहित कई चीज भी गायब हो गई है जिम्मेदार अधिकारी इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं वही जानवरों से किस भी काफी परेशान नजर आ रहा है

आवारा जानवरों के आतंक से किसान परेशान किसानों का कहना है कि आवारा जानवर किसने की फसले बर्बाद कर रहे हैं क्षेत्र में कोई भी गौशाला बना हुआ नहीं है और जिम्मेदार अधिकारी इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कई बार कई किसानों की जानवरों की वजह से मौत भी हो चुकी है लेकिन प्रशासन आंख मूंदे हुए बैठा हुआ है