Transcript Unavailable.

आँझी आलमनगर मार्ग के चौड़ीकरण को शासन ने मंजूरी दे दी है लेकिन उसके साथ ही प्रस्तावित किए गए लगभग 15 किलोमीटर लंबे अनगपुर व वासित नगर मार्ग का प्रस्ताव तक शासन में लंबित है

Transcript Unavailable.

बेसहारा पशुओं को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें अभी भी है जिला प्रशासन बेसहारा पशुओं को मौजूद संसाधनों के चलते गांव आश्रय स्थलों में संरक्षित करने का दवा अभी भी कर रही है तो वही सरकार भी किसानों की चिंता दूर करने के लिए नए प्रयास कर रही है इन प्रयासों में सरकार ने जिले को सात बृहद गो आश्रय स्थल देने की सौगात देने का निर्णय लिया है

नियम तार तार कर भाइयों के नाम से फर्में संचालित कर ग्राम रोजगार सेवक ने पिछले कई वर्षों से लाखों का वारा न्यारा किया है शिकायत के बाद भी काफी हद तक पुष्टि हुई है इधर मनरेगा लोकपाल ने संबंधित ब्लाक के खंड विकास अधिकारी से इस संबंध में पूरी आख्या तालाब कर ली है

मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में 5 घंटे बिजली गुल रही जिसके कारण मरीजों को जांच करने के लिए 5 घंटे इंतजार करना पड़ा कई मरीज तो बिना जांच कर ही वापस चले गए जिम्मेदारों ने बताया है कि बिजली लाइन पर काम चल रहा है जिसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही थी

सर्व शिक्षा अभियान की उड़ रही धज्जियां सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है लेकिन इसका सकारात्मक असर दिखाई नहीं पड़ रहा है जिन बच्चों को पढ़ने के समय स्कूल में होना चाहिए वह बच्चे सड़कों से जरूर का सामान बिनते हुए नजर आते हैं या फिर होटल पर काम करते हुए देखे जाते हैं इन बच्चों को प्रेरित करने वाला कोई नहीं है इसे शिक्षा की स्थिति बदतर हाल में होती जा रही है वहीं जिम्मेदार अधिकारी भी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं

यातायात नियमों की उड़ रही खुले आम धज्जियां वाहनों के पायदान पर लटक कर सफर कर रहे हैं यात्री लाख प्रयासों के बावजूद भी दागा मार वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है वाहन चालक लोगों को वहां के पायदान पर लटका कर यात्रा कर रहे हैं इससे हादसे की आशंका बनी रहती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं

सामुदायिक शौचालय में दो साल से ताला लटक रहा है और ग्रामीणों को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत कुछ अधिकारियों से भी की लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है और ग्रामीणों को काफी मुसीबत का हो का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं इससे साफ पता चल रहा है कि स्वच्छता अभियान की किस प्रकार से धज्जियां उड़ाई जा रही है

प्रधान ने उखड़वाया खंड़जा बीडीओ ने भेजा नोटिस। भरावन ब्लॉक की ग्राम पंचायत कटियार में तीन साल पहले लगाए गए खड़ंजे को प्रधान ने बिना स्वीकृति के उखड़वा दिया।इस मामले में बीडीओ ने प्रधान और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है।जिसमे जेई लघु सिंचाई,एडीओ पंचायत व एडीओ कृषि को शामिल किया गया है जांच करने वाली टीम से पांच दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। पंचायत के ग्राम सदस्य गुड़ु,शरीफ अली,चुनना,नासिर,जमालू, महबूब,शिवप्रसाद, ओर विक्रम ने मंगलवार को बीडीओ भरावन से की शिकायत में प्रधान प्रेमवती व सचिव पर मिलीभगत से तीन तीन साल पहले लगाए गए खड़ंजे को बिना स्वीकृति के उखड़वा कर उसे उठा ले जाने और ग्राम निधि से हैंडपंप रिबोर,मरम्मत व अन्य कार्यो के नाम पर फर्जी भुगतान कराने समेत 11 बिंदु शामिल किया है।और उधर प्रधान पति प्रमोद कुमार ने बताया खड़ंजा धँस गया था जिसके कारण उसे उखड़वाया गया है।