बालामऊ क्षेत्र के ग्राम इमलीपुर में जन्मी व पंजाब में निवास करने वाली श्रीमती माधुरी सक्सेना (अर्जुन पुरस्कार विजेता) की बेटी हरमिलन कौर ने एशियाई खेलों में 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल कर देश व जनपद का नाम रोशन किया।

पुलिया की मिट्टी बरसात में बह गई,आवागमन बंद। आपको बताते चलें कि विकासखंड कोथावा के महज 5 किलोमीटर दूर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल विद्यालय को जाने वाले सड़क पर चलना जान जोखिम में डालना है इस रास्ते में पड़ने वाली पुलिया के ऊपर पड़ी मिट्टी का बारिश में कटाव हो गया था यह बहकर दल दल हो गई है,बारिश के 1 महीने बाद किसी जिम्मेदार अधिकारी के पास मिट्टी पटाने का टाइम नहीं है इसके कारण स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर उसी गड्ढे में फसकर कर पाइप के सहारे विद्यालय जाने को विवश है कोथावां के जारोआ ग्राम पंचायत के मानकापुर में ग्रामीण अंचल में निवास कर रहे बच्चों को हाईटेक शिक्षा देने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से मॉडल विद्यालय का करीब 3 करोड रुपए की लागत में विद्यालय का निर्माण कराया गया था करीब 7 साल से कक्षा 6 से इंटर तक विद्यालय संचित है इसमें आसपास की करीब दो सैकड़ो बालक/ बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करते हैं ग्रामीण श्रवण प्रतिमा चंद्रपाल नेमिस हरिनाम शिवम का कहना है कि विद्यालय जाने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है, रोड ना होने के कारण इस गड्ढे से बच्चे व अध्यापक को निकालना पड़ता है इससे बच्चों का पैर फिसल जाने का खतरा बना रहता है ग्रामीण ने जिला अधिकारी से मामले को संज्ञान में लेकर पुलिया ठीक करने की मांग की है,कोथावां खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र ने बताया की जानकारी कराकर रास्ते को सही कराएंगे।

ओनवा से त्यौना गड्डा युक्त मार्ग बयां कर रही गड्डा मुक्त होने के दावे। विधानसभा क्षेत्र बालामऊ के अंतर्गत ग्राम ओनव से ग्राम त्यौना संपर्क मार्ग की हालत जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की अनदेखी के चलते कई बार दशकों से युक्त पड़ी है इस मार्ग पर कई गांव आते हैं सड़क खराब होने के कारण आए दिन इस मार्ग पर हादसे से होते रहते हैं जिनका दंश आम जनमानस झेल रहे हैं चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े आश्वासन की घुट्टी पिलाकर सुध नहीं लेते हैं यह मार्ग दो विकासखंड कछौना व कोथावां को जोड़ता है। इस मार्ग पर कई दशकों से कोई कार्य नहीं कराया गया है जिसके चलते पैदल चलना भी दुष्कर हो रहा है

आपको बताते चलें कि प्रतियोगिताओं से छात्रों को अपना हुनर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है खेलने से तन के साथ मन भी स्वस्थ रहता है शनिवार को यहां विद्या भारती जन शिक्षा समिति अवध क्षेत्र की ओर से आयोजित 34वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का सरस्वती शिशु मंदिर में शुभारंभ हुआ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी डीएम मंगला प्रसाद व एसपी केशव चंद्र गोस्वामी के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों की टीमों में शामिल हुई कार्यक्रम सोमवार तक चलेगा सांसद अशोक रावत एमएलसी अशोक कुमार नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज शुक्ला कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला आदि मौजूद।

बेनीगंज/हरदोई... बीती रात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में लोगों ने एक परिवार में तीन लोगों को मारपीट कर किया लहूलुहान। उपचार हेतु आनन- फानन में चोटिलों को एंबुलेंस द्वारा सीएससी अहिरोरी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपरोक्त मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली में कर न्याय की गुहार लगाई है। बताते चले नीलम राठौर निवासी हॉस बरौली ने आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है बताया है हमारे गांव के ही विपक्षी विजय कुमार, गया प्रसाद को जलन था।की गंगा प्रसाद उसके यहां काम करता है इसलिए उपरोक्त लोगों ने गांव के बलऊ उर्फ विजय को भड़काया जिसके चलते बलऊ ने हमारे दरवाजे पर खड़े होकर गाली-गलोज करने लगा। मेरी माता सरोजिनी व भाभी रोली देवी ने गाली गलौज करने से मना किया। इतने में विपक्षी लाठी से मारने पीटने लगा। घायल हुई रोली देवी का सर फट गया सरोजिनी का दाहिना हाथ टूट गया कई जगह छश चोटे भी आई हैं। वही बीच बचाव करने आए भाई मुकेश को भी मारा पीटा जिससे उसका कान फट गया है। विपक्षी जान माल की धमकी व गाली -गलौज बराबर कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि प्रशासन हुई वारदात की जांच कर न्यायउचित कार्रवाई करे। उपरोक्त मामले पर कोतवाली प्रभारी राजदेव मिश्रा ने बताया है शिकायती पत्र मिला है डॉक्टरी के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

संडीला नगर के कई व्यापारी संगठनों ने  डीएम को ज्ञापन देकर बाईपास बनाने की मांग की है। व्यापारियों ने लखनऊ-हरदोई रोड पर प्रस्तावित फ्लाईओवर को पिलर पर या बाईपास बनाने की मांग की है। व्यापारी प्रदीप जायसवाल, गयाधर तिवारी, संजय जायसवाल, अमरेंद्र सिंह अर्कवंशी, अभय गुप्ता, संतोष कुमार, महेश गुप्ता, जगत द्विवेदी  सहित अन्य  ने सौंपे ज्ञापन मे कहा  कि जनपद में केवल यहां बाईपास नही बन रहा है। जबकि हरदोई  शाहाबाद मे  बाईपास बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ-हरदोई रोड पर फ्लाईओवर बनने से व्यापारियों को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि संडीला के मशहूर लड्डूओं का व्यापार भी इसी रोड पर प्रमुख रूप से है। अभी हाल ही में यहां के लड्डुओं को जीआई टैग भी दिया गया है। ऐसी स्थिति में यहां लड्डुओं का व्यापार भी काफी प्रभावित होगा। व्यापारियों ने कहा कि बाईपास बनने से व्यापार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। व्यापारियों ने कहा कि यदि किसी कारण से बाईपास न बन सके तो फ्लाई ओवर को पिलर पर बनाया जाए। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि सोमवार को एसडीएम के अध्यक्षता में व्यापारियों व एनएचआई के अधिकारियों के साथ बैठक होगी जिसमें फ्लाई ओवर के प्रारूप पर चर्चा होगी।

बेनीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रहे राजदेव मिश्रा के स्थानांतरण पर नगर वासियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर उन्हें विदाई दी गई। बताते चले की पुलिस अधीक्षक ने कई निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है जिसमें बेनीगंज कोतवाली प्रभारी राजदेव मिश्रा का भी स्थानांतरण किया गया है,वहीं नगर के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों लव कुमार मिश्रा दीपू द्विवेदी,देवसेन व क्षेत्र के अन्य लोगों के द्वारा प्रभारी निरीक्षक का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई।वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा रिट सेल उमाकांत दीपक का स्थानांतरण बेनीगंज पुलिस प्रभारी के रूप में किया गया। उमाकांत दीपक ने शनिवार को पुलिस कोतवाली का चार्ज संभाल लिया।

#कछौना(हरदोई):* शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र कछौना में समग्र शिक्षा अभियान व एलमिको कानपुर के सहयोग से जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आशा वर्मा के कुशल नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों को बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु एल्मिको उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आच्छादित विकस खण्ड कछौना, कोथाँवा, भरावन, बेंहदर, सण्डीला के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गये। उन्हीं बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराये गये हैंजिनका दिनांक- 22/07/2023 को उपकरण संस्तुत (मापन मूल्याकंन) किये गये थे। शिविर में कुल 20 ट्राइसाइकिल, 30 व्हील चेयर, 04 रोलेटर, 07 स्मार्टकेन, 08 ब्रेलकिट, 48 हियरिंग एड (श्रवण यंत्र), 06 सी.पी.चेयर, कैलीपर्स आदि उपकरण वितरित किए गए। उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे तथा उनके जीवन में आशा की किरण प्रज्जवलित हुई। शिविर की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी कछौना शंशाक सिंह एवं मुख्य रूप से विशेष शिक्षक विजय कुमार शुक्ला, राघवेन्द्र मिश्र, शिखा सिंह, मीनाक्षी त्रिवेदी, संजय कुमार मिश्र, राम शीष गुप्ता, अनुज कुमार शुक्ला, अमित कुमार एवं शकील आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

संडीला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला शक्ति नगर निवासी प्राइवेट स्कूल के एक शिक्षक की डेंगू से मौत हो गई जितेंद्र शुक्ला पिछले कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थे बीती 1 अक्टूबर को उन्होंने जांच कराई जिसमें डेगू की पुष्टि हुई 2 अक्टूबर को व लखनऊ रोड स्थित एक प्राइवेट इलाज के लिए भर्ती हुए थे हालत बिगड़ने पर परिजनों ने लखनऊ के एक प्राइवेट अवतार में भर्ती कराया शुक्रवार को जितेंद्र की मौत हो गई पिता ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि जितेंद्र के परिवार में पत्नी का नाम का और एक पुत्र है

हरदोई: विश्व पशु दिवस पर पशुओं के अधिकारों और कल्याण के लिए वकालत को प्रोत्साहित करता है इस विचार को बढ़ावा देता है कि जानवरों के साथ दया और सम्मान का व्यवहार किया जाए और उनके अधिकारों को कानून के तहत संरक्षित किया जाना चाहिए। वरिष्ठ नेचरोपैथी डॉo राजेश मिश्रा ने बताया कि भारतीय संस्कृत में पांच प्रकार के यज्ञ बताए गए है।उनमें से एक बलिवैश्वदेव यज्ञ भी है,जो पशु-पक्षियों के कल्याणार्थ किया जाता है।डॉ राजेश ने कहा कि चींटी से लेकर हाथी तक सभी पशुओं के प्रति दया की भावना होनी चाहिये।