*पर्वतारोहण के क्षेत्र में अभिनीत की उपलब्धि अभूतपूर्व: जिलाधिकारी* *जिलाधिकारी ने सदैव किया प्रोत्साहित: अभिनीत* *कोथावां, हरदोई।* जनपद के एकमात्र पर्वतारोही अभिनीत मौर्य को आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदत्त धनराशि का चेक सौंपा गया। जिलाधिकारी ने अभिनीत को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्वतारोहण के क्षेत्र में अभिनीत की उपलब्धि वास्तव में अभूतपूर्व है। इससे जनपद का विश्व पटल पर नाम हुआ है। ऐसे युवा जनपद के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। चेक प्राप्त करने के पश्चात अभिनीत ने माननीय मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने हर समय हमको प्रोत्साहित किया। कोथावां विकास खण्ड की आन्ट-सांट ग्राम पंचायत निवासी अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद व लोगों की दुवाओं को देते हैं, वे कहते हैं कि सभी ने उन्हें सदैव प्रोत्साहित किया। माननीय मुख्यमंत्री जी की ओर से प्रदत्त धनराशि से उन्हें अगले पर्वतारोहण अभियान में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी के लिए वे कहते हैं कि वे सदैव युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं।

*हरदोई*- जिले में आये दिन झोलाछाप डाक्टरों के द्वारा मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने की लगातार मिल रही शिकायतों का सीएमओ ने संज्ञान लेकर खानापूर्ति के लिए जिले के दो चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी जांच के लिए नियुक्त किया है। जिसमें अहिरोरी सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार को ब्लॉक बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां,बेहन्दर, सण्डीला,भरावन, कोथावां, सुरसा, कछौना,अहिरोरी का ब्लॉकों का आवंटन किया है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित को शाहाबाद,साण्डी, हरपालपुर, टोड़रपुर, सवायजपुर, पिहानी,बावन,भरखनी, हरियावां, टड़ियावां एवं शहरी क्षेत्र ब्लाकों का आवंटन किया है। सीएमओ रोहताश कुमार ने दोनों नोडल अधिकारियों को शक्त निर्देश देते हुए जिले में संचालित अवैध नर्सिंग होम (हाॅस्पिटल),क्लीनिक, जच्चा बच्चा केन्द्र, पैथोलॉजी लेब, कलेक्शन सेंटर के खिलाफ अभियान चलाकर, पुलिस बल के सभी को जांच कर सूचीबद्ध करने व एफआईआर दर्ज कराने के साथ न्यायालय वाद दायर करने का आदेश दिया है।

हरदोई में पुलिस लाइन नशीला पेय पाउडर मिलकर लूटपाट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद कर ली है दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया

गोपामऊ क्षेत्र के 18 की शिवरानी में बताया है कि गांव में खेत उसके पति छेड़ लाल के नाम दर्ज है उसे पर कोई मुकदमा नहीं चल रहा है लेकिन गांव के कुछ लोग उसकी जमीन को कब्जा किए हुए हैं वही बेटा गोकुल क्षेत्र के भैयालाल ने बताया है कि उसके परिवार के लोगों ने उसके नाम का खेत अपने नाम बैनामा करा लिया

Transcript Unavailable.

बेसिक शिक्षा विभाग से मान्य पाठ्यक्रम से ही निजी विद्यालयों को शिक्षा देनी होगी वह मनमाने प्रकाशक की पुस्तकों को प्रयोग नहीं कर सकेंगे शासन की ओर से मान्यता की गई गाइडलाइन जारी की गई है

बाईपास के लिए व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन। नगर में लखनऊ हरदोई मार्ग पर बाईपास बनवाए जाने के लिए व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन सोपा व्यापारियों ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर में बाईपास ना बनाए जाने से यातायात का दबाव बढ़ने के साथ ही कारोबार चौपट हो जाएगा व्यापारियों ने मांग की नगर क्षेत्र में तोड़फोड़ का काम दीपावली के बाद कराया जाए नही की ओर से व्यापारियों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है इससे व्यापारी वर्ग पहचान है डीएम ने कहा कि सोमवार को ही अधिकारियों के साथ व्यापारियों की एक बैठक डांग बंगाल में होगी जापान सपने वाले में प्रदीप जायसवाल गायाधर तिवारी संजय जयसवाल राम जी देवसर अभय गुप्ता राजेश थाना गौरव मथुरा आलोक गुप्ता व महेश रंजन गुप्ता आदि व्यापारी शामिल रहे।

कछौना के खंड विकास अधिकारी के खिलाफ ग्राम प्रधान लामबंद हो गए हैं प्रधानों ने बीडीओ पर कमीशन न देने पर भुगतान न करने का आरोप लगाया विकासखंड की 40 ग्राम पंचायत के प्रधान ने एमएलसी अशोक अग्रवाल से मिलकर खंड विकास अधिकारी के कार्यों की जांच करने के लिए व उनका स्थानांतरण करने की मांग भी की है एमएलसी ने पूरे मामले को जांच करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है कछौना के खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा के खिलाफ एमएलसी ने दर्ज कराई गई है शिकायत में प्रधानों ने कहा है की बीडीओ की कार्य शैली ठीक नहीं है मनरेगा के कार्यों के साथ ही गौशालाओं में मवेशियों के लिए आने वाले भूसे में कमीशन की मांग करने का आरोप भी प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी पर लगाया है कमीशन ना देने पर भुगतान न करने और गौशाला में भूसे की आपूर्ति प्रभावित होने की जानकारी भी ग्राम प्रधानों ने एमएलसी को दी है एमएलसी अशोक कुमार ने प्रधानों की मांग को देखते हुए डीएम को पत्र भेज कर पूरे मामले की जांच करने के लिए एक पत्र लिखा है इस मामले पर खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा ने बताया कि सारे आरोप निराधार हैं हमेशा ही विकास कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए कहा जाता है उन्होंने कहा कि बस यही बात है प्रधानों को रास नहीं आ रही है।

कोथावां:खुले में रखे ट्रांसफार्मर दे रहे बड़े हादसे को दावात। बेनीगंज नगर में खुले में रखे ट्रांसफार्मर से आए दिन दुर्घटना होने का डर बना रहता है जबकि यहां से रोज हजारों की संख्या से लोग आवागमन करते हैं ट्रांसफार्मर को कटीले तार या बाउंड्री बनाकर घेरा भी नहीं किया गया है अगर ऐसा कर दिया जाए तो कभी काफी हद तक कम दुर्घटनाएं से बचा जा सके लेकिन विभाग इसकी और मौन साधे हुए हैं बेनीगंज नगर के मोहल्ला कृष्णा नगर भुसौरीपुरवा निवासीयों ने शुक्रवार को जिला अधिकारी को संबोधित करते हुए शिकायती पत्र में बताया है कि मोहल्ले की मेंन रोड पर ही घर के बाहर खुले में ट्रांसफर रखा गया है जिसकी चपेट में आने से कई बेजुबान अपनी जान गवा चुके हैं तो लोग कई ऐसे चपेट में आते-आते बच्चे हैं वही मोहल्ला के कई घरों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन भी निकाली गई है जिससे लोग अपने घरों की छतों पर भी जाने से घबराते हैं क्योंकि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने का खतरा हर समय बना रहता है इस बारे में अवर अभियंता विद्युत उपखंड बेनीगंज को कई बार प्रार्थना पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके अधिकारियों का इस तरह ध्यान नहीं आकर्षित होता है और जितना खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ता है

पांच आपातों को जिम्मेदारों ने आवंटित करा दिए आवास। बेनीगंज कोथावां गांव के जरूरतमंदों को अपना घर प्राप्त करने के लिए चल रही योजना में पंचायत के जिम्मेदारों की मनमानी जारी है पंचायत के जिम्मेदारों ने छह में से पांच आपात्रों को आवास ही आवंटित नहीं करा दिए बल्कि पहली किस्त भी जारी कर दी है