Transcript Unavailable.

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर टीआरएस कान्वेंट स्कूल में क्लास प्ले ग्रुप नर्सरी केजी तक के बच्चों ने स्वच्छता दिवस मनाया नन्हे मुन्नो ने रैली निकाल कर आम जन नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया रैली में क्लास नर्सरी की छात्रा पीतांबरा गुप्ता ने झांसी की रानी के रूप में सबका मनमोहन लिया इसी तरह से जवाहरलाल नेहरू के रूप में जैन अहमद को सभी ने खूब सराहा लाल बहादुर शास्त्री आदि के रूप में बच्चों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर विभा सिंह ने बच्चों को महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में बताया इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही

संडीला नगर मे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम के तहत विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने स्वच्छता अभियान शुरू कर संदेश दिया अभियान में आम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विधायक ने नगरपालिका परिसर से प्रभात फेरी मंदिर तक सफाई अभियान चलाया इस मौके पर नगरपालिका सफाई निरीक्षक सुनील यादव, अंगूरी शंकर सिन्हा, राजेश अस्थाना, अतुल जयसवाल, रमेश नत्था सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे इसके आलावा लायंस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकों द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम की शुरुआत नई तहसील में हुई स्कूल की प्रधानाचार्य संध्या शुक्ला ने साफ सफाई कर किया शीतला मे भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोनी के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान चलाया सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष ऋषभ खन्ना के नेतृत्व में शनि देव मंदिर में अभियान चलाया गया

संडीला मे अंतराष्ट्रीय वृद्ध मतदाता  दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के 100 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं को सम्मानित किया गया।रविवार को तहसील संडीला क्षेत्र की विधानसभा संडीला के 46 व बालामऊ के 26 मतदाता  100 वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्ध मतदाताओं  को एसडीएम तान्या सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व साल उड़ाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर तहसीलदार राजीव यादव ने नायव तहसीलदार देवानन्द श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

बेनीगंज/हरदोई:पौराणिक हत्याहरण तीर्थ पर भद्रपद माह में पडने वाले रविवार को साधु संत सहित श्रद्धालुओं का जमावड़ा व मेला लगता है मेला समाप्त के पश्चात तीर्थ व चारों ओर भीषण गंदगी का अंबार लगा हुआ है इस पौराणिक तीर्थ पर साल भर श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को इस भीषण गंदगी से परेशान होना पड़ रहा है श्रद्धालुओं ने शासन प्रशासन से साफ सफाई करने की मांग की है

बेनीगंज/हरदोई: नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत सीएचसी कोथावां का निरीक्षण करने के लिए टीम पहुंची।तीन दिवसीय जांच टीम ने महिला-पुरुष व आकस्मिक वार्ड देखा और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। बताते चले कि कोथावां सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर विपुल वर्मा ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड में कोथावां और संडीला सीएचसी शामिल है नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) प्रमाण पत्र के लिए टीम में डॉक्टर के के धवन डॉ सुरेंद्र द्वारा जांच की गयीं है कोथावां सीएचसी में ओपीडी कक्ष, प्रयोगशाला,नेत्र,प्रसव कक्ष के साथ ही नवजात शिशु के रखरखाव के उपकरणों को देखा दवा भंडारण कक्ष ,टीवी कक्ष,दवा वितरण व जीवन रक्षक दवा के बारे में जानकारी ली।

संडीला मे   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वे जन्मदिवस के अवसर पर देश भर के 74 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम मे  संडीला के दिव्यांनंद  डिग्री कालेज में सामाजिक अधिकारिता  शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  सांसद अशोक रावत बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा संडीला विधायक अलका अर्कवंशी द्वारा क्षेत्र के 431 दिव्यांगजनों को उपकरण दिए गए।जिनमे मोटराइज्ड ट्राई साईकिल 57, कान की मशीन 24, छड़ी 50, बैसाखी व ट्राई साईकिल 120 सुगमय छड़ी 6 सभी उपकरण भारत सरकार के एडिप एवं राष्ट्रीय बायोश्री योजना के अंतर्गत दिए गए।  

संडीला मे श्री महावीर झंडा मेला के अंतिम दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने नगर वासियों एवं मेला कमेटी के सदस्यों का  आभार जताया एवं कहा कि बिना सहयोग के किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो सकता किसी बड़े काम करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है   उन्होंने कहा इस वर्ष पुलिस प्रशासन ने जो सहयोग मेला कमेटी को दिया है वह काफी सराहनीय है उन्होंने किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं होने दी । कवि सम्मेलन में दूरदराज से आए कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों का मन मोहा एवं कवि सम्मेलन का संचालन हास्य कवि लटूरीलट्ठ ने की सर्वप्रथम कवि हास्य प्रदीप महजन बाराबंकी ने कभी कभी रस्सी को देखो साप बनाना पड़ता है जिसको जो पसंद हो लॉलीपॉप दिखाना पड़ता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.