सण्डीला मे सिलसिला ए चिश्तिया के मख़्दूमज़ादा हज़रत शाह सय्यद शरफ उद्दीन अहमद साग़र मियां फ़ातमी चिश्ती के 17 वें यौम ए वफ़ात(पुण्यतिथि) के अवसर पर नगर के मोहल्ला मंगल बाज़ार स्थित दरगाह हज़रत साग़र मियां में "जलसा बयादगार हज़रत साग़र मियां"का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए तहरीक परचमें मोहम्मदी के अध्यक्ष फ़रीद ने कहा की सूफ़िज़्म क्या है इसपे खरा उतरना हज़रत साग़र मियां बखूबी जानते थे वह सूफ़िज़्म में पूरी तरह समाये थे और उन्होने कहा था की हर कोई सूफी लिखने से सूफी नही बन जाता सूफ़िज़्म की शिक्षा पे अमल करने वाला ही सूफी होता है।उन्होने कहा की साग़र मियां ने ख़ानदाने मखदूमियां की रवायत को आगे बढ़ाने का काम हमेशा किया वह सही मायनो में सूफी बुजुर्ग थे।दरगाह के सज्जादा नशीन मुईज़उद्दीन साग़री चिश्ती ने कहा ख़ानदाने मखदूमियां के सूफ़ी बुज़ुर्ग हज़रत साग़र मियां साहब द्वरा की गई तमाम धर्मिक सामाजिक व इंसानियत की खिदमात को भुलाया नहीं जा सकता।सूफ़ी जाबिर अली ने कहा हज़रत साग़र मियां की हमेशा खुवाहिश रही की समाज के हर कमज़ोर वर्ग की साहयता हो ये प्रयास सदैव रहा।जिसके कारण हर धर्म के लोग उनसे जुड़े रहे।प्रोग्राम में स्थानीय दरगाहों के सज्जादगान के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।जलसा का संचालन हाफ़िज़ मुक़ीम ने किया।इस अवसर पर नाअत,मनक़बत,पढ़ने के मुकाबलेे में कामयाब बच्चों को माइनॉरिटीज़ वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल ख़ालिक़ व समाजी कारकुन अब्दुल वली द्वारा बच्चों को पुरुस्कार वितरण किये गये जिसमें पहला इना रूही साग़र ,दूसरा इनाम सिदरा अंसारी, तीसरा इनाम मो0 साकिब को को दिया गया।ज़ुबैर सिद्दीकी, चौधरी नदीम,फरहान सागरी,मौलाना सवर जमाल,फैयाज़ साग़री, फरहानुल हक़,दावर रज़ा,हाफिज शाहआलम,हाफिज जीशान,सैफ़ी, फैज़ुल ने अपना कलाम पढ़ा। मो0 फ़ाज़िल,मास्टर फैयाज़ खां,असलम उस्मानी,मो0 आकिल ने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर स्थानीय दरगाहों के सज्जादगान के अलावा बड़ी संख्या में मुरीदीन व अकीदतमंद उपस्थित रहे।

डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है प्लेटलेट्स कम हो रही है मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी है अपनों के लिए भाई चाचा पति दोस्त आ रहे हैं काफी संख्या में लोग खून देकर अपने रिश्तों को मजबूत कर रहे हैं

परिषदीय विद्यालयों में संसाधन पूरे कर उनका कायाकल्प कराया जा रहा है अधिकांश विद्यालयों में बिजली भी हो गई है लेकिन 248 विद्यालयों में धनराज की कमी से रोशनी में बड़ा है बिजली विभाग इन विद्यालयों में कनेक्शन के लिए 3:30 करोड रुपए मांग रहा है

मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी में अब मशीन में तकनीकी कमी आने के बाद मरीज को दो-दो तीन-तीन दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब यहां पर एक इंजीनियर हर वक्त मौजूद रहेगा तकनीकी फाल्ट आने पर तत्काल प्रभाव से सही किया जाएगा

गांव में विकास निर्माण के नाम पर शासकीय राशि का गोलमाल हो रहा है काम मिला और ना अभिलेख और भुगतान निकल गया है विकासखंड सांडी में चार ग्राम पंचायत में 55.73 लख रुपए की गड़बड़ी सामने आई है जबकि दो ग्राम पंचायत में 12964 रुपए का गवन मिला है

संडीला नगर के मुख्य रेलवे क्रॉसिंग पर स्कीनिग का काम चलने के कारण यह दो दिन और बंद रहेगी इससे पूर्व यह 6 दिन बंद रही थी धीमी गति से कार्य होने के कारण स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है बताते चले नगर की मुख्य रेलवे क्रॉसिंग संख्या247 पर बीसीएस मशीन की ओर से स्कीनिग का कार्य 6 से 12 अक्टूबर तक किया जाना था

हरदोई जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शौक्षिक सत्र 2023 ,2024 मे पूर्व दशम छात्रवृत्ति कक्षा 9 10 कक्षाओं से सम्बंधित पाठ्यक्रमो का मास्टर डाटाबेस तैयार करने सत्यापन लाक करने व संशोधन समय सारिणी की समस्त प्रक्रियात्मक कार्य वाई निर्धारित तिथियो मे पूण की जाएगी उन्होंने बताया 6अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा तैयार किया जाएगा 8 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक डीआईओएस द्वारा सत्यापन किया जाएगा उन्होंने समस्त शिक्षक संस्थाओं से कहा कि निर्धारित तिथि तक पूर्वदशम छत्रपति की समस्त कार्रवाई पूर्ण करें

कछौना, हरदोई।वर्तमान समय में वायरल टाइफाइड डेंगू मलेरिया बुखार तेजी से फैल रहा है। जिसके मद्देनजर विकासखंड कछौना की ग्राम सभा बरवा सरसण्ड की ग्राम प्रधान गीता रानी ने ग्राम सभा में सफाई व्यवस्था दवा का छिड़काव फागिंग का कार्य चालू कर दिया है। ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता पम्पलेट वितरित किए। ग्राम प्रधान गीता रानी ने बताया बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता आवश्यक है। अपने आसपास के परिवेश को अवश्य साफ सुथरा रखें। घरों में पुराने टायरों गमले डिब्बों को खुला न छोड़े, अपने घर के आसपास छत गमलों नल के पास पानी जमा न होने दे, मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में फैला है। बीमारी होने पर व्यक्ति का आर्थिक नुकसान व जनहानि होती है। जिसकी भरपाई के लिए वर्षों की गाड़ी कमाई खर्च हो जाती है, थोड़ी सी सावधानी व जागरूकता से संक्रामक बीमारी से बचा जा सकता है। ग्राम प्रधान ने बताया खुले में शौच न जाए, अपने घर में स्थित शौचालय का प्रयोग करें अथवा सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करें। खुले में गंदगी से मक्खी घर में आकर खाद्य सामग्री पर बैठती हैं। जिससे हम बीमार हो जाते हैं। ग्राम सभा में सफाई कर्मियों का रोस्टर बनाया गया है, जो नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार सफाई कार्य कर रहे हैं। ग्राम प्रधान की इस पहल से आम जनमानस को काफी राहत मिल रही है। साफ सफाई से गांव स्वच्छ लग रहा है। वही फागिंग व छिड़काव से मच्छरों से ग्रामीणों को निजात मिली है। इस अवसर सचिव संतोष कुमार, रोजगार सेवक रजनीश कुमार, पंचायत सहायक, ग्राम सदस्य रमेश कुमार उर्फ पिंटू आदि गणमान्य लोक पर बढ़चढ़ कर में भाग ले रहे हैं।

*कछौना,हरदोई।* 73वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय कहली गौसगंज में मुख्य अतिथि रजनी तिवारी एवं अशोक अग्रवाल अध्यक्षता कर रहे, इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी मौजूद रहे। मंत्री रजनी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज माध्यामिक विद्यालयों के जो छात्र एवं छात्राएं खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहें हैं। वही कल आने वाले समय में हमारे देश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे।आज भारत सरकार खेल के दायरे को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम और अन्य मूल भूत सुविधाएं मुहैया करा रही है। विशिष्ट अतिथि अशोक अग्रवाल ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और साथ ही मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने सभी आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आयोजक प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन हंसराज कुशवाहा , श्याम नारायण त्रिवेदी, राम दयाल, सरोज कुमार, अतुल कुमार, शिवाकांत कुशवाहा आदि ने की। इस अवसर पर माध्यामिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य टी आर वर्मा, रमाशंकर पाठक, शिव राज सिंह, मनोज कुमार, सतगुरु प्रसाद, अभिराम सिंह, अखिलेश कुमार, अमित वर्मा, उदय प्रकाश कनौजिया, सुनील रस्तोगी आदि उपस्थित रहे एवं माध्यामिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी आशीष कुमार सिंह, विधान चंद्र द्विवेदी, राजीव मिश्रा और विशेष रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरुस्कृत पटेल टी आर कनौजिया एवं रामपाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में 57 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस पर हुई प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी (सब जूनियर बालक) (600 मीटर दौड़) प्रथम - अनिकेत सिंह (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) द्वितीय - सिद्धार्थ कुशवाहा बौद्ध (सेठ बाबू राम भारतीय इंटर कॉलेज पाली) तृतीय- दीपक (लाल बहादुर इंटर कॉलेज अटवा अली मर्दनपुर) (सब जूनियर बालिका, 600 मीटर दौड़) प्रथम - यशी सिंह (बी एन इंटर कालेज भगवंतनगर) द्वितीय - प्रियंका (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) तृतीय- सुनैना (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) (जूनियर बालक, 800 मीटर दौड़ ) प्रथम - अंबुज यादव (गांधी इंटर कालेज बेनीगंज) द्वितीय - पवन कुमार वर्मा (पीबीआर इंटर कॉलेज गौसगंज) तृतीय - आकाश पाल (आईआर इंटर कॉलेज संडीला) जूनियर बालिका 800 मीटर दौड़ में प्रथम - सलोनी (आईआर इंटर कॉलेज संडीला) द्वितीय - आसमा बानो (कोटपाल सिंह इंटर कालेज ,अटिया मझिगवां) तृतीय - रिचा सिंह (एसबीआरबी इंटर कॉलेज ,पाली) सीनियर वर्ग बालक 800 मीटर दौड़ में प्रथम - विपिन सिंह जनता इंटर कॉलेज नगला भूपतिपुर हरदोई, द्वितीय - अमन कुमार वीवीएम इंटर कालेज भरावन, तृतीय - दीपक कुमार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पलिया, सीनियर वर्ग बालिका, 800 मीटर दौड़ में प्रथम - हेमा (कोटपाल सिंह इंटर कालेज अटिया मझिगवां) द्वितीय - साधना (आईआरइंटर कॉलेज संडीला) तृतीय - मोनिका यादव (संतोष इंटर कॉलेज बेहंदर सफल प्रतिभागी रहें।

कछौना, हरदोई।* वन रेंज कछौना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कटान पर नवागत वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने लकड़ी माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। तेजतर्रार युवा वन क्षेत्राधिकारी ने बताया उनकी प्राथमिकता पर्यावरण की रक्षा करना है, किसी भी दशा में अवैध कटान नहीं होगा। विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता पर गोपनीय जांच कर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। बुधवार को एक जागरूक नागरिक द्वारा ग्राम बम्सखेड़ा में अवैध कटान की सूचना दी गयी, हरे भरे आम के बैग को काटकर लकडी भी गायब कर दी गई हैं और ठूठी भी गायब की जा रही हैं। मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय कुमार सिंह की टीम मौके पर देखकर लकड़ कट्टे मौका पाकर भाग गए। मौके पर जेसीबी मशीन बिना नंबर, दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, अवशेषों को काटने वाली मशीन छोड़कर भाग गए। जिसे टीम ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया। ग्राम बम्सखेड़ा में आम का बैग है।जिसमें मौके पर आठ हरे आम के पेड़ काटे गए थे। जिनकी लकड़ी मौके से गायब थी। हरे पेड़ों के पत्तों को मशीन से भूसा बनाया जा रहा था। पेड़ो के ठूठ जेसीबी से उखाड़ कर मौके से हटाया जा रहा था। वन क्षेत्र अधिकारी विनय कुमार सिंह ने जेसीबी ट्रैक्टर व चालकों को मौके से पकड़ लिया हैं। जिनसे पूछताछ चल रही है। जांचपरांत बाग मलिक व लकड़ कट्टों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत ठोस कार्यवाही की जाएगी। टीम में वनकर्मी केपी सिंह, सुशील कुमार, नूरुद्दीन, राजेश कुमार, अशोक कुमार, हरि नाम सिंह आदि शामिल थे। इस कार्यवाई से लकड़ कट्टो में हड़कंप मच गया है।