कछौना/हरदोई।15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने महत्वकांक्षी योजना हर घर जल योजना की शुरुआत की। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को स्वच्छ पेयजल हेतु मिल सके। इस मिशन से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। बल्कि महिला सशक्तिकरण के साथ रोजगार के नए द्वार खुलेंगे, परंतु विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्र की जनता पाइप लाइन डालने में सड़कों की खुदाई से ऊबड़खाबड़ सड़कों से आवागमन दुष्कर हो चुका है। सरकार की मंशा है, ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल का सीधा लाभ मिलने लगा, यहां तक आंगनबाड़ी केंद्रों व परिषदीय स्कूलों में नौनिहाल आज भी प्रदूषित जल पीने को विवश है। जिससे नौनिहाल अनजाने में कई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इंडिया मार्का नल के पानी की गुणवत्ता की जांच कागजों में फील गुड हो रहा है। जमीनी स्तर पर पानी की सही गुणवत्ता की जांच नहीं होती है। वर्तमान समय में पाइपलाइन को डालने हेतु गांव के अंदर की आरसीसी सड़कें, इंटरलॉकिंग को खोद डाला गया है। परंतु कार्यदाई संस्था द्वारा सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया गया। जिसके कारण बरसात के समय गहरे गहरे गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्राम सभा गौहानी, खजोहना, महमूदपुर धतिंगड़ा, महरी, मरेउरा, गाजू, पतसेनी देहात, समसपुर, कलौली, कमालपुर, बरवा सरसण्ड के ग्रामीण सड़कों की जर्जर हालत से आजिज आ चुके हैं। जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव 2024 में सत्ता पक्ष को उठाना पड़ सकता है। अगर समय रहते समस्या का निराकरण नहीं किया गया। गांव की सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है।

109 सड़कों की विशेष मरम्मत कराई जाएगी लोक निर्माण विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृत मिल गई है इन सड़कों की मरम्मत पर लगभग 21 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है

परिषदीय विद्यालयों में अब दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे इससे विद्यालय आधुनिक तकनीक से जुड़ सकेंगे कड़ाई संस्था की ओर से इस सप्ताह टैबलेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं इसके भंडारण के लिए विभाग को व्यवस्था करने के निर्देश दिए

उपभोक्ताओं का बिल जमा करने के लिए शहर के विद्युत उपकेंद्रों के काउंटर पर बैठने के लिए अधिकृत की गई संस्था ने बड़ा खेल कर दिया उपभोक्ताओं से बिल तो वसूल लिया लेकिन इसका डाटा बिजली विभाग की वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया

माधवगंज विकासखंड में ग्राम पंचायत अधिकारी के भाई की फॉर्म को क्षेत्र पंचायत निधि से भुगतान किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी ब्लॉक का एक खेल और सामने आया है ब्लॉक प्रमुख के बेटे की फर्म को भी अफसर की मिली भगत से गत वित्तीय वर्ष वर्ष में 12 लाख 40000 रुपए और चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 57000 रुपए यानी 15 लख रुपए का भुगतान कर दिया गया

जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के तत्वावधान मे मंगलवार को जिला चिकित्सालय मे मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया अपर जिला जज प्राधिकरण सचिव सुधाकर दुबे ने उपस्थित आमजनमानस से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई कहां की अपने जीवन में उत्साह बनाएं रखिए और खुश रहिए मानसिक तनाव बिल्कुल मत लीजिए अपर जिला जज में लोगों विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय में विस्तृत शुरू से जानकारी थी उन्होंने प्रतिदिन प्रातः योग करने के लिए जागरूक किया इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जेके वर्मा चिकित्सा शेर सिंह व जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजनान्तर्गत माह अक्टूबर2023 के सापेक्ष आवंटित राशन को अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल कल 34 किलोग्राम प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 2 किलोग्राम गेहूं व 3 किलोग्राम चावल कुल 4 किलोग्राम प्रति यूनिट निशुल्क वितरण 12 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2030 के मध्य वितरण किया जाएगा राशन के वितरण मे पोटेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे उपभोक्ता योजना अंतर्गत वितरण की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2023 होगी जिस दिन आधार प्रमाणित करण के मध्य राशन प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण संपन्न किया जा सकेगा।

हरदोई कलेक्टर सभागार में आहूत दर्पण बैठक अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों को उनके देयको के संबंध मे पूण निषपक्षता बरते और समय पर उनकी भुगतान कारण बैठक में जिला पंचायत की एक सेवा निवृत्त महिला कर्मचारी देयक संबंध प्रकरण का निस्तारण होने पर जिलाधिकारी ने उक्त कर्मचारियों को लंबित भुगतान की चेक प्रदान की

बेनीगंज: मोबाइल व इंटरनेट आजकल बहुत ही आवश्यक हो गया है लेकिन बीएसएनएल मोबाइल व इटरनेट की प्रयोग करने वाले वाले उपभोक्ता इसके इसके घटिया नेटवर्क के चलते परेशान है आजकल जब मोबाइल व इंटरनेट अति आवश्यक होते जा रहे हैं जहां प्राइवेट मोबाइल कंपनियां बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं वही बीएसएनल के मोबाइल व इंटरनेट उपताओं परेशानी उठा रहे हैं कई जगहों पर विष्णु मोबाइल से मोबाइल में सिग्नल न आने के कारण उपभोक्ताओं को भारी दिखतों का सामना करना पड़ता है वही बीएसएनएल का इंटरनेट भी इतनी धीमी गति से चलता है कि काम करना मुश्किल हो जाता है जहां निजी कंपनियों ने नेटवर्क काफी बेहतर सुविधा दे रहे हैं ऐसे में बीएसएनएल की सुविधा उपभोक्ताओं को रुला रही हैं अरबो रुपए खर्च करने के बाद भी बीएसएनएल के मोबाइल व इंटरनेट सफेद हाथी बनते जा रहे हैं कई क्षेत्रों में बिजली न होने पर टावर के जनरेटर नहीं चलते है इस कारण भी घटों सिग्नल की समस्या बनी रहती हैं इस संबंध में जब जेटीओ अनूप कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों मे समस्या हो सकती हैं बाकी सेवाएं सामान्य रुप से चल रही हैं।

चार दिन बाद नवरात्रि शुरू होनी है जिले में इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं सामान को सजाने के लिए बाजार में खरीदारी हो रही है वहीं दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला की तैयारी अंतिम चरण में है बाजारों में माता की चुनरी वह पूजा सामग्री की दुकानें सज गई हैं