एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना। हरदोई मोबाइल वाणी: शारदीय नवरात्रि पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मियों ने दो पहिया रैली निकालकर महिलाओं को जागरूक किया।

सण्डीला नगर के रामलीला ग्राउंड में आज 15 अक्टूबर से रामलीला शुरू होगी  रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अभय गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मथुरा  वृंदावन के कलाकारों के द्वारा रामलीला का आयोजन 15 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच होगा। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को गणेश पूजन नारद मोह का  कार्यक्रम होगा 16 अक्टूबर को राम जन्म ताड़का वध, 17 अक्टूबर को नगर दर्शन अहिल्या उद्धार 18 अक्टूबर को धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद, 19 अक्टूबर श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया जाएगा 20 अक्टूबर को राम वनवास तालाब मेला 21अक्टूबर को दशरथ मरण सीता हरण, 22 अक्टूबर को सुग्रीव राम मित्रता लंका दहन, 23अक्टूबर को मेघनाथ अहिरावण वध 24अक्टूबर को विजयदशमी दशहरा कुंभकरण रावण वध, 25अक्टूबर को भरत मिलाप शोभायात्रा, और 26 अक्टूबर को राजतिलक व नाटक का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि दिन के कार्यक्रम रामलीला ग्राउंड में होंगे और रात के कार्यक्रम पुरानी गल्ला मंडी में होंगे

संडीला क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संदिग्ध बुखार के दृष्टिगत शुक्रवार को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला की दो टीमों के द्वारा ग्राम सुजनिया एवं मोहल्ला  सुम्बाबाग़ में कैंप लगाकर मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। मोहल्ला सुम्बाबाग़ में 25 एवं सुजनिया में 79 मरीजों को उपचारित किया गया जिसमें से सुम्बाबाग़ में 19 एवं सुजनिया मे  29   संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच की गई सुजनिया मे तीन मरीज मलेरिया के पॉजिटिव पाए गए जिनको मौके पर ही दवाए उपलब्ध कराई गई तथा उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह दी गई

श्रद्धालु स्नान कर पितरों को अर्पित किए श्राद्ध। हरदोई:बीते पन्द्रह दिनों से चल रहे पितृ पक्ष का शनिवार को समापन हुआ।नैमिष के प्रसिद्ध चक्रतीर्थ और गोमती के राजघाट पर श्रद्धालु स्नान कर पितरों को अपनी श्रद्धा रूपी श्रद्धा अर्पित किये। शनिवार के दिन पड़ने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।इस दिन पितरों की विदाई विशेष फलदायी मानी जाती हैं।

हरदोई:युवा क्रिकेटर आकाश अवस्थी का चयन अरुणाचल की अंडर 19 टीम में बीसीसीआई की वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ है,बतौर ऑफ स्पिनर और बल्लेबाज आकाश अवस्थी बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी है। क्रिकेटर आकाश अवस्थी शहर के चंदी पुरवा निवासी दिनेश चंद्र अवस्थी के पुत्र है।आकाश के पिता पेशे से व्यापारी है।आकाश का पहला मैच पांडिचेरी में गोवा के विरुद्ध 12 अक्टूबर को खेला गया था जिसमे आकाश ने 10 ओवर में केवल 22 रन दिए। हालाँकि उनको कोई विकेट नही मिला तथा बल्लेबाज का समय आने पर 17 रनों के योगदान अपनी टीम के लिए किया।अगला मैच पांडिचेरी में ही 14 अक्टूबर को उड़ीसा के विरुद्ध खेलेंगे।आकाश पूर्व में शहर की अकेडमी के खिलाड़ी रहे है।यह सूचना मिलते ही क्रिकेट अकेडमी के खिलाड़ियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी व्यक्त की।यह जानकारी सक्सेस क्रिकेट के कोच सूर्य प्रताप सिंह ने दी।

शहर के लोगों के बाईपास निर्माण के सपनों के पूरा होने का समय नजदीक आ गया है हरदोई बाईपास के साथ ही बेटा गोकुल व शाहाबाद बाईपास का काम भी नवरात्र से शुरू होगा आवश्यक प्रक्रिया पूरी हो गई है

राजकीय हाई स्कूल के विद्यार्थियों को जल्द प्रयोग करने के लिए लाइव और बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध होगा विभाग की ओर से इस संबंध में प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है इससे इन विद्यालय के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा

मतदाता सूची का 3328 वीडियो करेंगे पुण्य पुनरीक्षण साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को प्रशासन में मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू कर दिया है

मनरेगा श्रमिकों के मोबाइल नंबर जताने में 19 में से 11 विकास खंड जनपद औसत 29 प्रतिशत से कम पर बने हुए हैं जबकि चार अन्य विकासखंड इससे अधिक है स्थित कम होने पर सभी 15 ब्लॉकों के कार्यक्रम पीयो अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है

रोडवेज से दिल्ली तक की यात्रा करने वालों के लिए सफर कठिन होने जा रहा है दिल्ली में 1 नवंबर से बीएस 6 मानक के अलावा अन्य बसों को संचालन रोक दिया जाएगा