अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण हेतु मखनुपुर पंचायत में किया गया ले आउट गुरूवार को पचरुखी प्रखण्ड क्षेत्र के मखनुपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण हेतु ले आउट किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में ठोस व तरल कचड़ा प्रबंधन का कार्य शुरू हो गया है। लेहाज़ा आज waste प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण के लिए ले आउट किया गया। मौके पर बीडीओ रविरंजन, बीसी धर्मेंद्र झा, मनरेगा पीओ प्रभात कुमार झा, पंचायत रोजगार सेवक आंजय श्रीवास्तव समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
पचरुखी प्रखण्ड मुख्यालय में भव्य शिव मंदिर निर्माण हेतु 10 अगस्त को भूमि पूजन होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया मंदिर निर्माण हेतु एक प्रचार वाहन निकाला गया है।
दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के हड़सर पंचायत धनौती , पूर्वी हड़सर , पश्चिमी हड़सर , हाथोपुर एवं कोल्हुआ , हड़साटाली गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ( एलएसबीए ) के तहत शौचालय विहीन घरों का सर्वे स्वच्छता कर्मियों ने घर घर जाकर किया । बता दें कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज -2 में सबसे पहले दो पंचायत करसौत एवं जलालपुर को चयनित किया गया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
इसुआपुर ( सारण ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव में एक युवक को घर से बुलाकर लाठी डंडे से पीट कर उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है । इस मामले में मृतक के घर वालों के द्वारा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । मृतक जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव निवासी रामलाल मांझी का 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार मांझी बताया गया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक घर के समीप खड़ा था , तभी स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक उसके घर पहुंचे और उसे घर से बुलाकर साथ लेकर चले गये । काफी देर बीतने के बाद जब वह वापस घर नहीं लौटा तो घरवाले उसकी खोजबीन करने लगे । जिसके बाद उसे लहुलुहान हालत में बरामद किया गया । जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया , जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया , लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । उसके मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया । सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया । इस मामले में परिजनों ने गांव के कुछ युवकों के खिलाफ लाठी - डंडे से पीटकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है । वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।
दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरिशंकर सिंह व अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने अस्पताल के सभी कर्मियों के साथ साप्ताहिक बैठक किया. प्रत्येक सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों के साथ बैठक कर एक सप्ताह के अंदर हुए कार्यो का रिपोर्ट लिया गया. बैठक में नियमित टीकाकरण पर चर्चा की गई. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा चल रहा है. इस अभियान में सभी लोगों की मदद आवश्यक है. बैठक में अमित कुमार सिंह, दिलीप कुमार, जीएनएम नीतू कुमारी, नीलम कुमारी, प्रियंका कुमारी, अमृता कुमारी, संगीता कुमारी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों कों समय से कार्यो को निपटाने की बात कही गई.
दरौंदा। थाना परिसर में बुधवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज एवं अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार के नेतृत्व में की गई. बताते चले कि सावन महीना चल रहा है और इसमे शिव भक्त अलग अलग जगह पर पूजा पाठ करने जा रहे है. इस बीच मोहर्रम अवसर पर ताजिया भी निकाली जाएगी. किसी भी प्रकार का कोई अशांति उत्पन्न न हो जाए. इसको लेकर सभी लोगो को सचेत रहने की जरूरत है. बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मोहर्रम शोक एवं मातम का पर्व है. इसमे डीजे का उपयोग नही करना चाहिए. वही अंचलाधिकारी दिनानाथ कुमार ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले जगहों पर प्रशासन अलर्ट रहेगी. बैठक में सामाजिक एवं राजनीति कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन के लोग मौजूद रहे. दरौंदा प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, सरपंच, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज ने लोगों से कहा कि जिसका लाइसेंस होगा. वही ताजिया को उठाने की मंजूरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में जो रास्ता से ताजिया जाती थी. उसी रास्ता का उपयोग कर के ताजिया ले जाना है. इस दौरान मुखिया सरफुद्दीन अंसारी, मिथलेश शर्मा, जब्बार हुसैन, कादिर अहमद, अनवर हुसैन के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे.
दरौंदा। प्रखंड के कोथुवा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच बुधवार को बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने किया. बता दे कि जिला अधिकारी के आदेश के बाद पंचायत के विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया. जिसमे पंचायत में चल रही आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, नलजल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीडीएस दुकान के अलावे अन्य योजनाएं. बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम पाई गई. विद्यालय में उपस्थित बच्चों को पढ़ाएं. लेकिन उपस्थिति कम होने से बच्चों को पढ़ाने में अच्छा नहीं लगा. आवास योजना की जांच के दौरान बीडीओ ने लाभुकों से मिलकर बिचौलियों से दूर रहने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा जैसे-जैसे सरकार द्वारा पैसे मिल रहे हैं उन पैसों का शत प्रतिशत उपयोग कर अपना आवास का निर्माण करें. वही आंगनबाड़ी केंद्र का जांच के दौरान सेविका से कहा कि बच्चो को हमेशा पौष्टिक आहार दे. समय से केंद्र पर पहुंच जाए ताकि छोटे बच्चे इधर उधर नही जाए. इस दौरान आवास पर्यवेक्षक विवेक कुमार, रमेन्द्र नाथ श्रीवास्तव उर्फ विवेक श्रीवास्तव के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे.
दरौंदा। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर शुभम भोजनालय दरौंदा के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक एवं युवती गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की संध्या करीब 06:00 बजे कामसड़ा से मंदरौली जाने के क्रम में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने अनियंत्रित होकर पीछे से साइकिल से बाजार जा रही युवती को टक्कर मार दिया. जिसमे दोनो लोग सड़क पर गिर गए. जिसमे दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बाइक सवार युवक एमएच नगर थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव निवासी योगेंद्र महतो का पुत्र मेघनाथ महतो है. वहीं लड़की दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसाव मठिया गांव के दुलारचंद साह की पुत्री प्रिया कुमारी है. दोनो को स्थानीय लोगो के मदद से दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
परसादी गांव में भूमि विवाद में पलानी जलकर हुआ राख
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना में और सुधार की जरूरत है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।