सिवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की जनता से 'मन की बात' की। मन की बात कार्यक्रम को लेकर दरौली में भाजपा समर्थकों ने मन की बात कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन पर देखा। मौके पर दरौली मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम का यह 92वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम में जाने का अवसर मिला. वहां उन्होंने 'स्वराज दूरदर्शन' के सीरियल की स्क्रीनिंग रखी थी. यह आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं के प्रयासों से देश की युवा पीढ़ी को परिचित करने की बेहतरीन पहल है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश उन्नति कर रहा है। तथा विश्व में एक महाशक्ति बनकर हमारा देश उभरा है। हम सभी को उनके ऐसे कार्यक्रमों से सीख लेनी चाहिए।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

सोनपुर सुहागिन महिलाओं अपने पति के दीर्घायु के लेकर भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाए जाने वाले हरितालिका तीज व्रत इस बार 30 अगस्त मंगलवार के दिन सभी सुहागिन महिलाएं नए परिधान में दुल्हन की तरह सज व संवरकर पर्व का अनुष्ठान रखती है और अपने पति के दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रहकर पुरोहितों से भगवान शिव व माता पार्वती के विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करती है । इस व्रत को पूर्ण करने के लिए व्रतधारी एवं उनके घर के सदस्यों द्वारा नए वस्त्र एवं श्रृंगार के सामान के अलावा पूजन सामग्री खरीदने के लिए शहर से लेकर गांव की गलियों में लगे दुकानों में व्रत धारियों द्वारा व्रत रखने वाले महिला रंगीन डलिया, के साथ महिला प्रसाधन में सिंदूर, चूड़ी ,लाठी ,मेंहदी ,अलता, अन्य सृंगार की खरीदारी कर रही है जिसके लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई वही दुकानदारों के सामानों की बिक्री होने पर उनके चेहरे पर भी मुस्कान ने देखी गई ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र लगतार हो रही 2 दिन से बारिश के के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गया है प्रखंड क्षेत्र में पड़ रही उमस भरी गर्मी से जहां लोगों का हाल बेहाल हो रहा था वही किसानों द्वारा लगाए गए धान के फसल भी सूख रहे थे लेकिन 2 दिनों से हो रही रिमझिम बारिश के बाद जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वही धान की फसल को भी इसे राहत मिला है जिसे किसानों के चेहरे पर रोनक देखने को मिल रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौदा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सुधीर पांडेय ने बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोनावायरस से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के तहत 12 प्लस 18 प्लस एवं बूस्टर डोज दी गई इस संबंध में स्वस्थ कर्मियों का कहना था प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए हुए लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के तहत टीका दी गईस्वस्थ कर्मियों का कहना कि टीकाकरण का कार्य प्रतिदिन की जा रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के हुसैनाबंगरा मे पूर्व की रंजिश के कारण दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुइ।जिसमे दोनो पक्षों से चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।इस दौरान एक पक्ष के हुसैनाबंगरा निवासी योगिंदर साह की पत्नी शिवकुमारी देवी ने थाना मे आवेदन दे कहा की मेरे ही गांव के विजय कुमार साह व प्रिंस कुमार साह मेरे दरवाजे के सामने गाडी खड़ा कर दारु का पेटी उतार कर रख रहा था।जब मै बोलि कि मेरे दरवाजे पर दारु क्यू रख रहे हो इतने पर उपर्युक्त व्यक्ति गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे के मारने लगे,हो हल्ला सुनने के बाद मेरा लड़का जमेन्द्र साह मार खाने से बचाने आया तो उक्त व्यक्ति सहित झगड़ू साह व आरती देवी लाठी डंडे से मुझे व मेरे बेटे को मारपीट का घायल् कर दिया।वही दूसरे पक्ष के दो व्यक्ति की घायल होने की सूचना है।सभी घायलों का गुरुजवा जलालपुर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराया गया है

हसनपुरा एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के दो अलग-अलग घरों में रात लगभग 12:30 बजे छह से सात की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बेखौफ डकैतों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। डकैतों ने दोनों मकानों से तकरीबन 8 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. इधर घटना की जानकारी के बाद शनिवार की सुबह पहुंची एमएच नगर थाने की पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला सोहावती देवी ने बताया की डकैत गन सटाकर बोलने लगे कि तुम्हारा बेटा कहां है।उसको मारने के लिए आए है। तुम्हारा बेटा गन रखा हुआ है। जल्दी बताओ कहां गन है। उसके बाद महिला बोली कि मेरा बेटा यहां नहीं है बाहर रहता है। डकैतों ने कहा तुम झूठ बोल रही हो यह बाइक किसका है यह बाइक कौन चलाता है। यह टीवी किसका है कौन देखता है। कहते हुए डकैत उनके घरों में तलाशी लेने लगे। और एक-एक करके गहने समेत तकरीबन 6 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। और आराम से निकलते बने। वहीं दूसरे घर में लूट की वारदात देने पहुंचे डकैतों के संबंध में एक महिला दुर्गावती देवी ने बताया कि डकैतों ने जबरन दरवाजा तोड़कर उनके घर में घुसे और करीब छह से सात थान गहना और 20 हज़ार रुपये की लूट की गई है। वह इस मामले में थाने के पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के जरिए डकैतों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है।साथ ही घटनास्थल पर आंदर प्रभाग इंस्पेक्टर सहित दरौंदा थानाध्यक्ष, चैनपुर ओपी प्रभारी,सिसवन थानाध्यक्ष व पचरुखी थानाध्यक्ष ने पहुंच जाँच पड़ताल में जुट गए कहते हैं अधिकारी इस मामले में एमएच नगर हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि देर रात दो लोगों के घरों में डकैती का मामला प्रकाश में आया है पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हसनपुरा ( सिवान ) : एमएच नगर थाना के सिसवां कला गांव में भगवान साह की पत्नी सुगांती देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने ससुर सुग्रीव साह , पिंकी देवी , प्रमीला देवी समेत पांच लोगों पर झोपड़ीनुमा पलानी में आग लगाने का आरोप लगाया है । उसने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व भूमि विवाद को ले आरोपितों से विवाद हुआ था । इस दौरान आरोपितों द्वारा घर में आग लगाने एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी । बुधवार की रात उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया । इसमें नकद 50 , अनाज , कपड़ा समेत ढाई लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई । बाद में ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

सिवान: बिहार और यूपी की सीमा की स्थिति मेहरौना बॉर्डर स्थित श्रीकलपुर चेक पोस्ट पर गुरुवार को पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों चार पहिया व दोपहिया वाहन समेत साईकिल व पैदल यात्रियों का जांच किया गया। इसको लेकर चेक पोस्ट प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी नियमों का पालन कराने को लेकर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। ताकि उत्तर प्रदेश से लाई जा रही शराब पर रोक लगाया जा सके।

दरौली विधायक सत्यदेव राम अपने समर्थकों के साथ सड़क दुर्घटना में मृत शिव शंकर प्रसाद के परिजनों से मिलने आंदर प्रखंड के जयजोर गांव पहुचें।जहां शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही आपदा राहत सहायता राशि को लेकर अंचलाधिकारी आंदर से दूरभाष से बात चीत की। बता दें कि 15 अगस्त कि शाम अज्ञात पिकअप की टक्कर से शिव शंकर प्रसाद की मौत हो गई थी। वही इस दौरान विधायक ने तियाय गांव में बिजली की करंट से मृत राम जन्म माझी के परिवार से भी मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। और पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन से सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर भाकपा-माले प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर ,पूर्व जिलापार्षद शीतल पासवान,ललन जी यादव,दीनानाथ यादव,आदि मौजूद रहे।

*हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के गुरुजवा जलालपुर गांव में पूर्व के विवाद को ले घर के पास बुला चाकू से हमला कर लहुलुहान करने व जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार संध्या करीब साढ़े छः बजे की है। इसको ले पीड़ित थानाक्षेत्र के गुरुजवा जलालपुर निवासी स्व० हृदया सिंह के पुत्र विपिन सिंह द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दे तीन लोगों को आरोपित किया गया है। पीड़ित द्वारा अपने लिखित तहरीर में दर्शाया गया है कि सोमवार संध्या 06:30 बजे गांव के ही उदय सिंह द्वारा मुझे मेरे मोबाइल पर फोन कर अपने घर के सामने नाद के पास बुलाया गया। जब मैं वहा पहुचा तो उदय सिंह, राजकिशोर सिंह व बृजकिशोर सिंह मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। मैंने गाली-गलौज देने से मना किया तो वे लोग उग्र हो गये तथा लात-घूंसों व चाकू से हमला कर मुझे लहूलुहान कर दिया। हो-हल्ला सुन जब अडोस-पड़ोस के लोग जुटे तो वे लोग जान से मारने की धमकी दे चलते बने। गांव वालों द्वारा मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर लाया गया। जहाँ चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मुझे सिवान रेफर कर दिया गया। झगड़े का मुख्य कारण पूर्व का विवाद है। जिसका वाद न्यायालय में लंबित है।वही इस मामले में दूसरे पक्ष कि उदय सिंह की पत्नी गिन्नी देवी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दे गलत नियत से साड़ी का पल्लू खीचने, गाली-गलौज व मारपीट करने, गले का सोने का चैन व कान का फूल छीनने, बचाने आये ससुर को भी लप्पड़-थप्पड़, लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी को ले चार लोगों को आरोपित किया गया है। पीड़िता द्वारा अपने आवेदन में दर्शाया गया है कि सोमवार संध्या करीब 06:30 बजे मैं अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी गांव के ही विपिन सिंह, सतेंद्र सिंह, सोनू सिंह व गौतम सिंह आये और गंदी-गंदी बातें व गाली-गलौज करने लगे। जब मेरे द्वारा विरोध किया तो उनलोगों द्वारा गलत नियत से मेरा साड़ी पल्लु खिचने लगे और मेरा झोटा पकड़ जमीन पर गिरा दिया। हो-हल्ला सुन जब मेरे भसुर बृजकिशोर सिंह मुझे बचाने आये तो उन्हें भी लाठी-डंडे व लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट कर घायल करते हुये मेरे गले का सोने का चैन, कान के फूल छीन जान से मारने की धमकी दे चलते बने। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त है। जांच कर कारवाई की जायेगी।