रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के इंटरमीडिएट कॉलेजों में चल रहे सेटअप परीक्षा के तीसरे दिन भी जारी रहा जहां प्रखंड क्षेत्र के आदमपुर, राजपुर समेत प्रखंड के अनेक इंटरमीडिएट कॉलेजों में आज दोनों पालियो में सेटअप परीक्षाएं ली गई वही प्रखंड क्षेत्र में दोनों पालीव में सेट अप परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया

सीवान. आज से जिले के सभी उपभोक्ताओं को सामान्य तौर पर भरपूर बिजली दी जायेगी. मात्र एक ही दिन में सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अमनौर ग्रिड को पूर्णता बंद करके बिजली मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर लिया है. बताते चलें कि इस मेंटेनेंस कार्य बिजली विभाग ने तीन दिन का समय लिया था, जिले के लगभग पांच लाख उपभोक्ताओं की सहूलियत को देखते हुए बिजली विभाग ने मात्र एक दिन में ही कार्य को पूरा कर लिया. इस कार्य को पूरा करने के लिए बुधवार को सीवान और छपरा दोनों जिलों को अमनौर ग्रिड से आपूर्ति नहीं दे गई.

सीवान. शहर के शेख मुहल्ला में बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया. शेख मोहल्ला के हाजी अहमद के घर जब बिजली विभाग की टीम पहुंची तो उनके द्वारा मीटर बाइपास करके बिजली का उपभोग किया जा रहा था. इस पर प्रशाखा एक के कनीय विद्युत अभियंता ने 16000 का जुर्माना किया, जबकि पूर्व से ही हाजी अहमद का 85,000 रुपये बिजली बिल बकाया था. इस प्रकार कुल एक लाख एक हजार राजस्व नुकसान का प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. अन्य विद्युत अभियंता आफताब आलम ने बताया कि बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटने का शहर में अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जो भी बाकायदा रहे हैं या चोरी करते हुए पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में आज करवा चौथ को लेकर महिलाएं श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना करते हुए आज करवा चौथ का उपवास व्रत कर रही है जा करवा चौथ के शुभ अवसर पर महिलाओं द्वारा कई जगहों पर महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना करते हुए देखा गया तो वहीं इस संबंध में बताया गया कि करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी दीर्घायु की कामना के साथ निर्जला उपवास वाका करती है शाम को चांद देखने के बाद पूजा अर्चना करने के उपरांत प्रसाद ग्रहण करती है

रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे अर्धवार्षिक परीक्षा के क्रम में आज दूसरे दिन प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा ली गई जिसमें वर्ग 3 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों ने परीक्षा दिए वहीं दूसरी पाली में छठे वर्ग से लेकर आठवें वर्ग विद्यार्थी संस्कृत भाषा के परीक्षा देंगे वही प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक ढंग से अदवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम चल रहा है

हसनपुरा । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत उसरी बुजुर्ग के आंगनबाड़ी केंद्र पश्चिम भाग कोड 117 पर आरबीएस के चिकित्सक डॉ . अनिरुद्ध शर्मा द्वारा स्वास्थ जांच की गई । इस दौरान दो दर्जन बच्चों की स्वास्थ्य। परीक्षण किया गया | जहां बच्चों के कान , आंख , नाक , मुंह , जीभ , नाखून आदि की जांच की गई । इस दौरान दो बच्चों के दांत से सम्बंधित रोग पाया । इस दौरान बच्चों को स्वास्थ्य कार्ड भी वितरण किया गया । मौके पर आंगनबाड़ी सेविका वह रवीन्द्र गिरि व अन्य मौजूद थे ।

हसनपुरा । प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सत्रह गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच हुआ । यह जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ . अभय कुमार के नेतृत्व में डॉ . माहे क़ायनात व डॉ . नफीस आलम द्वारा किया गया । जहां क्षेत्र से पहुंची 17 गर्भवती महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने व गर्भावस्था काल के दौरान होने वाले गंभीर बीमारी के लक्षण से बचाव के लिए सलाह दिया गया । इसके पहले गर्भवती महिलाओं को एलटी असलम फारूकी द्वारा सुगर , ब्लड , एचआईवी , वजन आदि जांच कर आयरन व कैल्शियम की खुराक दी गयी । मौके पर फार्मासिस्ट शाहिद अंसारी , एएनएम इंद्रावती कुमारी , एएनएम माधवी कुमारी व अन्य थे ।

हसनपुरा | बिहार विधान परिषद के सारण स्नातक के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है । अब तक हसनपुरा प्रखंड में अब तक कुल 140 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन जमा कर चुके हैं । बता दे कि एक अक्टूबर 2019 के पूर्व कोई भी अभ्यर्थी जो विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समतुल्य डिग्रीधारी हैं अपना आवेदन कर सकते हैं । आवेदन पत्र के साथ फोटो , स्नातक पास से संबंधित अंक पत्र या प्रमाण पत्र व आधार की फोटो कॉपी जमा हो रही है । वहीं नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 7 नवंबर तक है । इस दौरान मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने को इच्छुक मतदाता नाम जुड़वाने के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं ।

रघुनाथपर प्रखंड क्षेत्र में 14 अक्टूबर तक 11:00 बजे से लेकर दिन में 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इस संबंध में जानकारी देते हुए जेई दर्शन कुमार ने बताया कि तकनीकी कार्य होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी उन्होंने कहा कि कई जगहों पर टेक्निकल का चल रहा है जिसको लेकर विद्युत आपूर्ति को बाधित किया गया है

इसुआपुर ( सारण ) । बाजार स्थित महादेव साह के आवास पर बैश्य समाज की एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में बैश्य चेतना समिति ' मिशन स्वर्णयुग ' के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर स्नातक मतदाताओं को जागरूक किया गया । ताकि बैश्य समर्थित भावी उम्मीदवार को हर हाल में चुनाव में विजय दिलाया जा सके । जिसमें वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर लाल साहू ने कहा कि सभी समाज से बैश्य समाज के लोगों की संख्या अधिक है । फिर भी बैश्य समाज से आज तक एमएलसी का कोई भी उम्मीदवार जीत नहीं पाया है । बैठक में लोगों ने निर्णय लिया कि बैश्य समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में वोट देकर विजयी बनाएंगे । बैठक में उपस्थित लोगों में संजय कुमार आर्य , पारसनाथ गुप्ता , बिहारी सहाय , परमानंद प्रसाद , रोशन कुमार , रूप चंद गुप्ता , महादेव साह , कृष्ण साह , श्रीभगवान साह , ललन प्रसाद , श्याम प्रसाद , राम जी साह , राजकुमार कुशवाहा , जगलाल शर्मा , तहशील शर्मा आदि थे