सीवान. छपरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह के सीवान पहुंचने पर जोरदार स्वागत कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामायण चौधरी ने किया. दरअसल पूर्व विधायक रणधीर सिंह वर्ष 2013 में हुए आचार संहिता के एक मामले में सावित्री देवी के कोर्ट में जमानत के लिए वहां पहुंचे थे. जहां जमानत मिलने के बाद कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन के बुलावे पर उनसे मिलने उनके कार्यालय कक्ष में गये, जहां उनका स्वागत किया गया. मौके पर कई लोग मौजूद रहे

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में लिप्त कारोबारियों को गिरफ्तार करने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्रों में छापामारी की गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के धंधे में लिप्त कारोबारियों को गिरफ्तार करने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद हो गई है तथा थाना क्षेत्रों में लगता मारी कर रही है इसी क्रम में स्थानीय पुलिस प्रशासन प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त कारोबारियों को गिरफ्तार करने को लेकर कई जगहों पर छापामारी की गई

सिवान किसानों को एक ही छत के नीचे खाद-बीज से लेकर लेकर कीटनाशक government schemeऔर मिट्टी की जांच (सॉयल टेस्टिंग) जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जिले में एक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र सीवान सदर प्रखंड के अमलोरी गांव स्थित कुमार ट्रेडर्स में खोला गया हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सीवान। टाउन हॉल में बिहार राज्य फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में आरा, बक्सर, पटना,समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, चंपारण, बेतिया, सारण, गोपालगंज समेत 20 जिले के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया गया वरीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सीवान।महावीरी विजयहाता विद्यालय में लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में आयोजित प्रांतीय ज्ञान - विज्ञान मेला की तैयारी अंतिम चरण में हैं। वही इस संबंध में बताया गया राज्य के 22 से अधिक जिलों से लगभग 700 बाल-वैज्ञानिक भैया-बहन भाग लेने वाले हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। इस मेले में प्रदर्श, पत्रवाचन, प्रश्नमंच आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी बाल-वैज्ञानिकों का आना लगातार जारी है। लोक शिक्षा समिति, बिहार प्रांत के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, सहसचिव रामलाल समेत सभी पूर्णकालिक अधिकारी परिसर में उपस्थित हो चुके हैं।

दरौंदा प्रखंड मुख्यालय के रगडगंज में भाकपा माले कार्यकर्ता का बैठक हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता व इनौस प्रदेश सचिव जयशंकर पंडित ने कहा की देश के आजादी का 75 साल हो चुका है। मोदी जी आजादी के 75 साल पूरा होने पर अमृत महोत्सव मना रहे है। लेकिन आज भी महाराजगंज के दलित गरीब को आजादी नहीं मिली है। महाराजगंज के दलित और गरीबो पर आज भी जुल्म और अत्याचार हो रहा है। दलितों को अपने जमीन पर घर बनाने पर मारा-पीटा जाता है

हसनपुरा . एमएच नगर पुलिस ने बीती संध्या थाना के हाता धनवती गांव निवासी प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया है . इस मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त धोखाधड़ी से जमीन खरीद विक्री के मामले में शामिल था . जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .

सीवान, सिसवन ढाला के समीप एक होटल में प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित शिक्षकों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमाएल अहमद ने कहा कि महंगाई बढ़ी है तो शिक्षा भी महंगी हो गई है। ऐसे में निजी विद्यालयों को नहीं चाहते हुए भी अपनी फीस बढ़ानी पड़ी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पासवा केन्द्र व राज्य सरकार के समक्ष निजी विद्यालयों के हित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहेगा।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

सीवान। शहर के स्टेशन रोड स्थित आर्शीवाद पैलेस में पतंजलि भारत स्वभिमान सह पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी अजित सिंह ने योग व योग का मानव जीवन में कितना महत्व है इसपर प्रकाश डालते हुए करें योग रहें निरोग की बात कही। उन्होंने कहा कि मानव के शरीर में ही उसका समुचित इलाज है। जरूरत सिर्फ इसे योग के माध्यम से समझने की है। स्वाभिमान भारत के तहत मार्च 2023 तक सीवान में करीब एक हजार से अधिक योग

रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में आरोही अष्टमी को लेकर जहां महिलाओं ने श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना की चली आ रही परंपराओं के अनुसार आरोही अष्टमी के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रहकर अपने बच्चे की लंबी आयु की कामना करती हैं आरोही अष्टमी को दिन भगवान भोलेनाथ तथा माता पार्वती की पूजा अर्चना विशेषकर की जाती है वहीं अघोरी अष्टमी को लेकर जहां महिलाओं ने श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना करते हुए घर में सुख संपत्ति और ऐश्वर्या की कामना की