सिवान दरौली विधानसभा क्षेत्र के बौडी गांव में खाना बनाने के दौरान एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आसपास के दो अन्य झोपड़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया। अगलगी की सूचना पाकर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। वहीं आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम किसी तरह आग पर काबू पाया। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें .
सिवान असांव थाना क्षेत्र के एक जीविका दीदी से शादी का दबाव बनाना युवक को पड़ा महंगा। इस मामले को लेकर जीविका दीदी ने 3 लोगों पर FIR दर्ज कराई है। बता दें कि असांव थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी चंद्रमा साहनी उसके दोस्त दीपू सिंह तथा प्रकाश कुमार तीनों मिलकर वर्तमान जीविका समूह में सीएम के पद पर कार्यरत जीविका दीदी को शादी के लिए दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं चंद्रमा साहनी ने उसक नंबर कही से लिया और उनके फेसबुक अकाउंट हैक करके कुछ फोटो भी ले लिया। अब भद्दी-भद्दी मैसेज कर कर जीविका दीदी पर जबरन शादी का दबाव बना रहा है। जिसके बाद जीविका दीदी ने चंद्रमा साहनी एवं उसके दोस्तों के खिलाफ आसाम थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि जीविका दीदी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपित तीनों युवकों की गिरफ्तारी की जाएगी।
सिवान दरौली विधानसभा क्षेत्र आंदर, असांव, पतार, अर्कपुर सहित विभिन्न गांवो के चौक चौराहों पर जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर अग्नि दुर्घटना से अपना बचाव करने के लिए एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। कर्मियों ने बताया कि 1 दिन दुर्घटना वही घटती है जहां लापरवाही बढ़ती जाती है। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें
सिवान दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मातृ शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के सुदृढ़ीकरण को लेकर आशा कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वकील सिंह चौहान की मौजूदगी में प्रखंड अनुसार एवं मूल्यांकन सहायक शशी रंजन, तथा मॉनिटर प्रमोद कुमार के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मूल्यांकन सहायक शशी रंजन ने आशा कर्मियों को VHSND यानी ( आंगनबाड़ी ) के द्वारा प्राप्त डाटा को पोर्टल पर अपलोड करने का प्रोसेस बताया। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें .
नाले के विवाद को लेकर भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को मारपीट कर किया घायल. खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें
सिवान दरौली प्रखंड क्षेत्र के दोन बाजार के 99+आदर्श सुपर मार्केट के प्रांगण में अमित वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मोतियाबिंद सह नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचकर सैकड़ों लोगों ने अपना नेत्र जांच कराकर इलाज कराया। मौके पर जदयू नेता सुशील कुमार गुप्ता ने कहा की ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविर लगने से क्षेत्र की गरीब और असहाय जनता को इलाज में लाभ मिलता है। यह समाज के लिए बेहद ही सराहनीय कदम है। इस मौके पर समाजसेवी श्रीराम यादव, अजय कुमार गोंड, पवन कुमार ठाकुर, जदयू नेता सुशील कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें
सिवान दरौली विधानसभा क्षेत्र के चितविश्राव गांव में खाना बनाने के दौरान घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी भीषण थी कि लोग कुछ कर पाते तब तक पीड़ित गौतम पासवान के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड वोटर कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक, दो चौकी, पांच बोरी गेहु-चावल, आलू सहित बेटी की शादी के लिए रखे गए पैसे और कपड़े जलकर राख हो गए। हालांकि घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें .
आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी पंचायत के वार्ड संख्या दो में बिना एस्टीमेट और बिना जेई और बीडीओ के अनुमति के स्थानीय मुखिया लाल मुन्नी देवी द्वारा जेसीबी से नाला निर्माण कराने का मामला सामने आया है। वही कार्य में अनियमितता को देखते हुए स्थानीय बीडीसी गुलशन खातून एवं उनके पति एजाज खान ने इस मामले में बीडीओ को जानकारी देते हुए कार्य का विरोध करते हुए तत्काल रोक लगा दिया है। जिसके बाद आज विभागिए जेई मौके पर पहुंची तो बीडीसी ने उनसे कई तीखे सवाल किए उन्होंने कहा कि आपके बिना अनुमति का यह नाला निर्माण कैसे हुआ तो इस पर जेई भड़क उठी। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें
सिवान दरौली विधानसभा क्षेत्र समेत समूचे जिले के लोहार जाति के लोग द्वितीय चरण के जाति आधारित गणना का बहिष्कार कर रहे हैं। इसका कारण है कि सरकार ने लोहार जाति का कोड अलग से ना देकर बल्कि कमार जाति में दे दिया है, जो इनको मंजूर नहीं है। वहीं इसको लेकर पूरे जिले में जाति जनगणना का लोहार जाति बहिष्कार कर रहे हैं। लोहार जाति अपने लिए अलग कोड निर्धारित करने का मांग कर रहे हैं। हालांकि सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी ने काफी समझाने का प्रयास किया। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें
सिवान; जिले की 35 पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव ने नलकूप विभाग के करीब 70 लाख रुपये बिना काम कराए अपने खाते में रखे हैं। जिसका अभी तक कोई हिसाब विभाग को नहीं दिया गया। यह राशि पंचायतों में खराब नलकूपों की मरम्मति के लिए दी गई थी। अगर दी गई राशि के खर्च का ब्योरा या उपयोगिता इनके द्वारा नहीं दिया जाता है, तो विभाग कार्रवाई को विवश हो जाएगा।