बिहार राज्य के सारण ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नकली जानकारी फैलाने वाले विपक्ष के इस प्रकरण का क्या फायदा , इनका मानना है कि नकली जानकारी से जनता को बिल्कुल भी फायदा नहीं होता है । जनता हमेशा इस तरह की जानकारी से भ्रमित रहती है । सही जानकारी के अभाव में जनता अपने हित के बजाय नुकसान पहुंचाती है । वे जो जानकारी प्रसारित करते हैं , वह या तो लोकप्रियता प्राप्त करने के लिए करते है या सभी को तत्काल लाभ चाहिए होता है। चाहे वह आम नागरिक हों या समाज के किसी भी वर्ग के लोग ,सबके लिए नुकसान है। सरकार को ऐसी फर्जी सूचनाओं के लिए सख्त नियम - कानून लाने चाहिए। जिसके कारण हर दिन बड़ी संख्या में फर्जी जानकारी आ रही है , अफवाहों आ रही है इसे रोका जा सके ।