बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में समर कैंप के संचालन को लेकर मंगलवार से चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी के अध्यक्षता में दिया जा रहा था। जिसमें क्षेत्र के शिक्षक शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिरेंद्र प्रसाद केसरी ने बताया कि अब प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर कक्षा 6 के बच्चों को 10 से 15 की संख्या में टेस्ट टूल के आधार पर चयन किया जाएगा।बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।