आंदर प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी पानी के कारण क्षेत्र के कई गांव में विद्युत आपूर्ति सेवा दिनभर ठप रही, वहीं मानपुर पतेजी, अर्कपुर, सहसरांव समेत कुछ गांवो में दिनभर बिजली आती-जाती रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली की कटौती से मोटर, मोबाइल, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रिक सामान बंद पड़े रहे। तो वही कामकाजी जरनेटर का सहारा लेकर कुछ घंटे काम किए। वही इसको लेकर ग्रामीणों ने कहा कि सरकार एक तो किरासन तेल बंद कर दिया और अब हल्की आंधी पानी के कारण घंटों बिजली की कटौती हो रही है जिससे कीड़े मकोड़े का डर बना रहता है वही बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ता है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें