स्नातक निर्वाचन के अध्यादेश जारी होने के साथ ही स्नातक चुनाव के प्रत्याशियों में मतदाताओं को रिझाने, समझाने, लुभाने और जागरूक करने जैसी बिंदुओं पर सजगता दिखाई दे रही है। इसी दौर में सारण के वर्तमान स्नातक विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने अपने दौरा के क्रम में आंदर प्रखंड के पर्वती मैरिज हॉल में पहुंचे। वर्तमान स्नातक विधान पार्षद के पहुंचते ही वहां उपस्थित सारण स्नातक के मतदाता व शिक्षकों ने स्नातक विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव और उनके साथ पहुंचे जितेंद्र स्वामी सहित कई अतिथियों को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। आजादी के बाद अब तक दरौली में एक भी कॉलेज या महाविद्यालय नहीं होने के सवाल पर विधान परिषद ने कहा अब तक इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं थी।वही इस दौरान स्थानीय शिक्षकों ने विधान पार्षद के समक्ष एक सात सूत्रीय मांग पत्र भी समर्पित किया। जिसमें शिक्षकों के स्थगित वेतन को तत्काल चालू कराना एवं पूर्व के सभी बकाए वेतन का भुगतान करना, शिक्षकों को शिक्षकोत्तर कार्यों को निष्पादित करते समय किसी भी आकस्मिक घटना-दुर्घटना पर आर्थिक सहायता दिए जाना सुनिश्चित करना मुख्य है। जिस पर विधान पार्षद में शिक्षकों को आश्वासन दिया कि अगली बार यदि जीत हमारी सुनिश्चित होती है तो सभी बिंदुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगे।इस अवसर पर विनय चंद श्रीवास्तव,अवधेश यादव,भारत भूषण भारती,सुभाष भगत,कौशल किशोर ठाकुर, उमाशंकर प्रसाद गुप्ता, उप मुखिया अनीश कुमार यादव आदि मतदाता उपस्थित रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें