आंदर प्रखंड में किसान धड़ले से खेतों में पराली जलाने का कार्य कर रहे हैं इससे पर्यावरण को दूषित होनी रहा है खेतों की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। इसके बावजूद यहां के कृषि पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं ना तो किसी पर कार्रवाई कर रहे हैं और ना ही किसानों को चिन्हित कर रहे हैं इससे किसान आए दिन पराली जला कर प्रदूषण को बढ़ाने में लगे हैं। बता दें कि कृषि विभाग द्वारा सख्त निर्देश है कि कोई भी किसान खेतों में पराली जलाते पकड़े गए तो उन पर कार्रवाई करने के साथ सभी सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। लेकिन यह बात कहने की बात रह गई है।