बिहार के नियोजित शिक्षकों का वेतन दिवाली के समय भी नहीं मिला है। इस बात को लेकर शिक्षक समुदाय सरकार के इस व्यवहार से काफी नाराज है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अनिल कुमार यादव ने बताया कि सरकार हर समय नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करती है । हमसे यह भेदभावपूर्ण व्यवहार शिक्षा जगत के लिए कहीं से भी उचित नहीं है। दीवाली के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा एक तरफ नियमित शिक्षकों सहित अन्य विभागों के सभी कर्मचारियों का एडवांस में वेतन भुगतान 20 अक्टूबर तक होगा। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।