दरौदा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात से रूक रूककर शुरू हुई बारिश लगता र जारी है । इस झमाझम बारिश से किसानो के चेहरे मुस्कान लौट आई है । कुछेक जगह जमकर हुई बारिश के कारण खेत पानी से लबालब हो गए हैं । कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद हुई मुसलाधार बारिश से धान की फसलों को काफी लाभ पहुंचा है । खेतों में पानी लगने के बाद किसान यूरिया और अन्य खाद की खरीद को लेकर दुकानों पर भाग - दौड़ कर रहे हैं । बारिश के बाद किसान जयराम , नवल किशोर , दहारी प्रसाद , राजेश्वर प्रसाद आदि ने बताया कि दो दिनों की झमाझम बारिश होने के बाद अब हम लोगों की सोई हुई उम्मीदें एकबार फिर से जग गई है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।