दरौली प्रखंड के उच्च विद्यालय दरौली में प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके तहत जूनियर वर्ग के कक्षा सात और आठ के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पेंटिंग, सामान्य ज्ञान क्विज, स्पेलिंग्स बी कंम्पीटिशन आदि प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के बीच कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार, पाठ्य पुस्तक प्रभारी रंजीत कुमार, प्रधानाध्यापक अवधेश यादव तथा रंजन कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में प्रखंड अंतर्गत पचास मध्य विद्यालय से छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभा का जलवा बिखेरा। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में आरएम विधालय दरौली का छात्र यश कुमार राम,निबंध प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय करोम की छात्रा प्रियांशी कुमारी,क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय कन्होली की छात्रा सलोनी कुमारी सिंह,आशुभाषण प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय कशिला का छात्र अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सभी छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता में उनके स्थान के अनुसार प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा निखरती है।