सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के विश्वार गांव में मुख्य सड़क पर कई वर्षों से पानी बह रहा है जिससे स्कूली बच्चे और यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा इसका समाधान नहीं किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के किनारे नाले तो बनाए गए हैं। परंतु पुराने नाले को नए नाले के संपर्क में नहीं जोड़ा गया है। जिससे नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। अब देखना यह है कि कब तक इन लोगों की इस समस्या से स्थानीय प्रशासन निजात दिलाती है।