आंदर प्रखंड के चितौड़ गांव में कारगिल विजय दिवस सप्ताह के तहत पूर्व एच एफ ओ एस एन पांडे के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद रम्भू सिंह की प्रतिमा पर फूल अर्पण कर उन्हें याद किया गया।शहीद रम्भू सिंह 27 वर्ष के उम्र में ही कारगिल युद्ध में पाकिस्तान से लड़ाई करते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे।शहीद रम्भू सिंह के परिजनो और गाँव के लोगो द्वारा प्रतिवर्ष शहीद कारगिल दिवस पर अपने शहीद रम्भू सिंह को याद कर उनके प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर याद किया जाता है। और इस बार भी कारगिल विजय दिवस सप्ताह के तहत रविवार को उन्हे याद कर उनके प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण किया गया। इसके साथ ही उनकी पत्नी और पुत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।