बढ़ती बेरोजगारी को लेकर निरंतर आलोचनाओं की शिकार केन्द्र सरकार द्वारा अचानक अगले डेढ़ साल में दस लाख नई सरकारी भर्तियों का ऐलान भी सवालों के घेरे में आने से नहीं बच सका है. वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत पांच सालों में साठ लाख नई नौकरियों का वादा किया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार के बौद्ध गया से शिव प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की, बौद्ध गया के अंतर्गत मगध विश्वविद्यालय में अधिकारिक तौर पर बातचीत के बाद यह जानकारी मिली है कि पटना के रहे वीसी आर के सिंह के इंचार्ज में चल रहा था जिसके कारण काफी यहां के कर्मचारियों और प्रत्याशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. और अब बताया जा रहा है की नए वीसी आने वाले हैं.

Transcript Unavailable.

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू में 33 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार से कर्नाटक में तीव्र विकास को प्रोत्साहन मिला। - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - वित्त वर्ष 2022 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस-यूपीआई के माध्यम से एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक का लेन-देन। नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन। - सेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की। पंजीकरण जुलाई से शुरू होंगे। - निर्वाचन आयोग ने एक सौ ग्यारह और दलों को पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से हटाया। - चालू वित्त वर्ष के लिए पहली सॉवरन गोल्ड बॉंड स्कीम कल से शुरू। 24 जून तक बांड लिए जा सकेंगे। - आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मैसूरू में योगाभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। - योग को प्रोत्साहन देने में असाधारण योगदान के लिए वर्ष 2021 के प्रधानमंत्री पुरस्कार की घोषणा। - लद्दाख से भिक्खु संघसेना, उत्तराखंड से द डिवाइन लाइफ सोसायटी, ब्राजील से मार्कस विनिसियस रोजोरोड्रिक और ब्रिटेन से व्हील ऑफ योग को चुना गया। - न्यूजीलैंड ने आगामी 3 देशों के दौरों के लिए किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन समेत इन बड़े खिलाड़ियों को मिला आराम - पहली बार खेला जाएगा ICC U19 वुमेंस T20 वर्ल्ड कप, 12 टीमों ने सीधे किया क्वालीफाई

बिहार के बौद्ध गया से शिव परशाद मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की नेट ठीक से काम ना करने और भारत बंद को लेकर युवकों में निराशा देखने को मिली।

बिहार से शिव परशाद मोबाइल वाणी के माध्यम से नेट ठीक से नहीं चलने और भारत बंद का असर पूरी तरह से देखने को मिला

बिहार के बौद्ध गया से शिव परशाद मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की योगा दिवस के अवसर पर काल चक्र मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

स्विट्ज़रलैंड के बैंकों में भारतीयों कंपनियों और लोगों का धन 2021 के दौरान 50 प्रतिशत बढ़कर 14 साल के उच्चस्तर 3.83 अरब स्विस फ्रैंक पर पहुंच गया है. इसमें भारत में स्विट्ज़रलैंड के बैंकों की शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों में जमा धन भी शामिल है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में जलवायु परिवर्तन तथा आपदाओं के कारण भारत में करीब 50 लाख लोगों को देश में ही अपना घर छोड़कर कहीं और विस्थापित होना पड़ा. ‘ग्लोबल ट्रेंड्स रिपोर्ट’ के अनुसार, पिछले साल हिंसा, मानवाधिकारों के हनन, खाद्य असुरक्षा, जलवायु संकट, यूक्रेन में युद्ध और अफ्रीका से अफगानिस्तान तक अन्य आपात स्थितियों के कारण वैश्विक स्तर पर 10 करोड़ लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया। कहा--आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। - शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने कहा--अग्निपथ योजना को लागू करने का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल करना है। वायु सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा--बेंगलुरू-निडागट्टा सड़क खंड को छह लेन का बनाने का काम समय से पहले पूरा किया जा रहा है। - सरकार ने इस साल के अंत तक पूरे देश में कर्मचारी राज्य बीमा योजना लागू करने का फैसला किया। - जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से कर्नाटक के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। वे वहां विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। - प्रधानमंत्री ने कल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलम्पियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारम्भ किया।