बिहार राज्य के गया जिला से शिव प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना कहते है की, मौसम में बदलाव के वजह से साग सब्जी, फसल नहीं हो पा रही है। जिस वजह से किसानो का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। विशेषज्ञ का कहना है की ऐसा मौसम में बदलाव के वजह से हो रहा है, किसी जगह एकदम बारिश नहीं हुई है तो कही बहुत ज्यादा बारिश के वजह से भी फसल ख़राब हो रहे है

दिनांक 11 2022 को जनता दरबार में गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने भिन्न-भिन्न प्रखंडों से आए हुए आवेदकों के आवेदनों पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा जांच कर उचित करवाई का रिपोर्ट जल्द सौंपने का निर्देश दिए। हर शुक्रवार और शनिवार को थाना और अंचल अधिकारी के द्वारा जनता दरबार में मामले को निपटाने का भी निर्देश दिया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विज्ञापन संख्या 07/2022 सहायक अभियंता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, पटना द्वारा आयोजित परीक्षा दिनांक 10 एवं 11 नवंबर 2022 को सफल आयोजन एवं स्वच्छ संचालन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता गया का श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कॉल 3492 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

हक हमारा भी तो है @ 75 कार्यक्रम के तहत व्यवहार न्यायालय गया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय गया, केंद्रीय कारा गया, उपकारा शेरघाटी, पर्यवेक्षण गृह गया में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई और गुब्बारे उड़ा कर इसका समापन किया गया।

गया में गया प्रखंड के नैली पंचायत के नली ग्राम में कृषक कोलेश्वरी देवीकी सफल कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने किया। खेसरा संख्या 553 में लगे फसल को कटनी का प्रयोग 10× 5 वर्ग मीटर में वैज्ञानिक तरीके से की जाती है फसल काटने का कार्य निरीक्षण के समय कृषि पदाधिकारी गया एवं तमाम पदाधिकारी कृषि प्रखंड के पदाधिकारी गया बिहार सरकार पटना द्वारा निर्देशानुसार करते निरीक्षण किया।

गया में 10 नवंबर22 को होने वाले सहायक अभियंता असैनिक वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा पटना द्वारा 22 नवंबर को ब्रीफिंग की मनोज कुमार की अध्यक्षता में की गई है।