मौसम परिवर्तन हो रहा है। अब मौसम गर्मी का आ रहा है । ऐसे में हम पशुओ की बात कर रहे है। गर्मियों में भैस एवं गायों में बीमारियों के लक्षण को जानते हैं इनमे कौन-कौन सी बीमारी हो सकती है। गर्मियों मौसम गाय एवं भैसो में प्रमुख बीमारी मुंह पका, गला घोटू,लंगडी यह सब बीमारियां होती हैं। इन बीमारियों में पशुओं में तेज बुखार हो जाता है। सांस लेने में दिक्कत होती है। मुंह से लार टपकता है। गले में सूजन हो जाती है। इसका इलाज एंटीबायोटिक का कोर्स किया जाता है। और बुखार की दवा दी जाती है। इसमें नाखून में और मुंह में छाले पड़ जाते हैं। घाव हो जाता है, और इसमें भी मुंह से लार टपकता है। इसमें भी धवन पर दवा लगाई जाती है एंटीबायोटिक का कोर्स किया जाता है। जिससे समय से टिका लगवा लेना चाहिए टीका लगाने के बाद पशु में बीमारी आने की संभावना बहुत कम हो जाती है। यह कार्यक्रम पशु विभाग द्वारा चल रहा है। आप लोग संबंधित अस्पताल एवं ब्लॉक में पशु चिकित्सालय से टिका लगवा सकते है।और वहां से संपर्क करके सकते है। अगर आपको टीकाकरण कर लेंगे तो बीमारी आने की संभावना खत्म हो जाएगी जिससे आपके पशुओं की रक्षा हो सकेगी पर उनको कोई बीमारी नहीं होगी वह स्वस्थ रहेंगे